कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार के बीच खींचतान लगातार जारी है. पहले मंत्री के पदों के बंटवारे को लेकर उसके बाद विभागों के बंटवारे के कारण लगातार कई तरह की खबरें आती रही. इस बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया.
अब जेडीएस के नेता सी.एस. पुत्तराजू ने फेसबुक पर लिखा है कि वह अब काफी खुश हैं. उन्होंने लिखा कि सिंचाई मंत्रालय मिलने से मैं काफी खुश हूं, मैं अपने क्षेत्र के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं.
उन्होंने कहा कि मैंने किसी तरह के मंत्रालय की मांग नहीं की थी, लेकिन नेताओं ने मुझपर भरोसा जताया. मैं अब दी गई जिम्मेदारी को निभाउंगा. गौरतलब है कि इस तरह की खबरें आ रही थीं कि जेडीएस के कई नेता मंत्रिमंडल में जगह ना मिलने से काफी नाराज़ हैं.
गौरतलब है कि कर्नाटक की कांग्रेस-जेडीएस सरकार में जारी खींचतान के बीच मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने हाल ही में मंत्रालय का बंटवारा किया.
वित्त, खुफिया, सूचना एवं जनसंपर्क, ऊर्जा और कपड़ा समेत 11 विभागों को कुमारस्वामी ने अपने पास रखा है. वहीं, उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता जी परमेश्वर को गृह मंत्रालय दिया गया है, जिसमें खुफिया विभाग शामिल नहीं है.
कांग्रेस के रमेश जरकीहोली को म्युनिसिपैलिटी विभाग, सी पुत्तरंगा शेट्टी को पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और जयमाला को महिला एवं शिशु विकास और कन्नड कल्चर विभाग दिया गया है. इसके अलावा जेडीएस के वेंकटराव को पशुपालन विभाग और निर्दलीय आर शंकर को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.