scorecardresearch
 

सिद्धारमैया से मिलने पहुंचे 'नाराज' 9 विधायक, कर्नाटक सरकार के लिए खतरे की आहट?

कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार के शपथग्रहण के महीनेभर बाद ही खींचतान की खबरें आने लगी हैं. दोनों ही पार्टियों में दूरियां बढ़ने की खबरें हैं. इस बीच कांग्रेस में खेमेबंदी की आहट सुनाई दे रही है. कहा जा रहा है कि पूर्व सीएम सिद्धारमैया नाराज हैं और उनकी नाराजगी कर्नाटक सरकार को भारी पड़ सकती है.

Advertisement
X
कर्नाटक सरकार के लिए नई मुसीबत
कर्नाटक सरकार के लिए नई मुसीबत

Advertisement

कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार के शपथग्रहण के महीनेभर बाद ही खींचतान की खबरें आने लगी हैं. दोनों ही पार्टियों में दूरियां बढ़ने की खबरें हैं. इस बीच कांग्रेस में खेमेबंदी की आहट सुनाई दे रही है. कहा जा रहा है कि पूर्व सीएम सिद्धारमैया नाराज हैं और उनकी नाराजगी कर्नाटक सरकार को भारी पड़ सकती है.

सिद्धारमैया की शरण में विधायक

सियासी हलके में तो यहां तक चर्चा है कि 5 जुलाई को आने वाले बजट से पहले ही कुमारस्वामी सरकार के लिए अग्निपरीक्षा है. खबर है कि सिद्धारमैया से मिलने एक सांसद, एक मंत्री समेत 9 विधायक पहुंचे हैं. कहा जा रहा है कि ये सभी नाराज हैं और सिद्धारमैया से मिलकर आगे की रणनीति तैयार करेंगे. हालांकि सिद्धारमैया से मुलाकात पर विधायक नारायण राव का कहना है कि उनकी पार्टी एकजुट है और टूट की खबर अफवाह है. वो लोग केवल सिद्धारमैया का हाल-चाल जानने धर्मस्थल पहुंचे हैं.

Advertisement

कुमारस्वामी सरकार मुसीबत में

दरअसल पिछले कुछ दिनों से सिद्धारमैया लगातार सीएम कुमारस्वामी को लेकर अपना असंतोष जाहिर कर रहे हैं. इससे न केवल जेडीएस विधायकों में रोष बढ़ रहा है बल्कि कांग्रेस के भी कई नेताओं में असंतोष फैल रहा है. सिद्धारमैया से मिलने पहुंचे कांग्रेसी विधायक बुधवार रात ही बेंगलुरु लौट जाएंगे.

बता दें, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, जो जेडी (एस)-कांग्रेस समन्वय समिति के अध्यक्ष भी हैं. सिद्धारमैया पिछले दो हफ्ते से धर्मस्थल स्थित नैचुरोपैथी हॉस्पिटल में इलाज करा रहे हैं. सिद्धारमैया से मिलने वाले कांग्रेस नेताओं में विधायक नागेंद्र, सीमानाथ पाटिल, बसनागौड़ा डडाल, नारायण राव, प्रतापगौड़ा पाटिल और सांसद वीभी नायक हैं.

विवाद की वजह

सिद्धारमैया इस बात पर जोर दे रहे हैं कि उन्होंने इसी साल फरवरी में जो बजट पेश किया था, उसे लेकर ही आगे बढ़ा जाए. नए बजट की जगह पूरक बजट पेश किया जाए. सिद्धारमैया की इस मांग को जेडीएस सुप्रीमो एच डी देवगौड़ा तक खारिज कर चुके हैं.

सिद्धारमैया का वीडियो वायरल

गौरतलब है कि कर्नाटक में एक वीडियो सामने आया है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री एस सिद्धारमैया को राज्य की जद (एस) और कांग्रेस की गठबंधन सरकार के कार्यकाल पूरा करने को लेकर कथित संदेह व्यक्त करते हुए दिखाया गया है. जब एक शख्स सिद्धारमैया से सरकार के पांच साल का कार्यकाल पूरा करने की संभावनाओं के बारे में पूछता है तो वह कहते हैं, 'पांच साल... मुश्किल है. देखते हैं कि (2019 में) संसदीय चुनावों के बाद क्या होता है.'  

Advertisement

यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब दो दिन पहले ही एक वीडिया सामने आया था जिसमें सिद्धारमैया कुछ कांग्रेस विधायकों के सामने नया बजट पेश करने को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए दिख रहे थे. इन दोनों वीडियो के सामने आने के बाद गठबंधन साझेदारों में असहज स्थिति पैदा हो गई है. 

Advertisement
Advertisement