कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस के गठबंधन की सरकार के गिरने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता बी.एस.येदियुरप्पा प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बने हैं. इस बीच कांग्रेस ने कहा है कि बागी विधायकों को पार्टी में दोबारा शामिल नहीं किया जाएगा. कांग्रेस नेता एम. बी. पाटिल ने कहा कि बागी नेताओं ने सिद्धारमैया को कई बार फोन किया लेकिन उन्होंने बागी विधायकों का कॉल रिसीव नहीं किया.
एमबी पाटिल ने कहा कि सिद्धारमैया ने साफ कर दिया है कि बागी पार्टी में वापस नहीं आ सकते. पाटिल ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है और इसका कोई अंत नहीं है. यह अन्य राज्यों में भी होगा और वे (बीजेपी) कहेंगे कि यह कर्नाटक फार्मूला है.
वहीं कर्नाटक के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार को असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक करार दिया है. सिद्धारमैया ने कहा है कि इस सरकार का कोई नैतिक बल नहीं है. सिद्धारमैया ने कहा, "बीजेपी के पास सरकार बनाने का कोई नैतिक बल नहीं है, ये सरकार संविधान के प्रावधानों के आधार पर नहीं बनी है, उनलोगों ने राज्यपाल के अधिकार का दुरुपयोग किया है, उनके पास संख्या बल नहीं है. 222 में से उनके पास मात्र 105 विधायक हैं, उन्हें गवर्नर के सामने 111 विधायकों की सूची देनी चाहिए थी, वे बागी विधायकों का नाम नहीं दे सकते हैं".
बता दें कि कर्नाटक में कई दिनों तक चले राजनीतिक उठापटक के बाद शुक्रवार को बी. एस. येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल ने येदियुरप्पा को राजभवन में एक सादे समारोह में शाम करीब 6:30 बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.