कर्नाटक में गहराए सियासी संकट के बीच सूबे के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता परमेश्वर ने कांग्रेस के सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई है. उन्होंने अपने आवास पर कांग्रेस के सभी मंत्रियों को सोमवार सुबह 9:30 बजे ब्रेकफास्ट पर बुलाया है. माना जा रहा है कि इस दौरान कर्नाटक पर गहराए संकट को खत्म करने के लिए चर्चा हो सकती है. आपको बता दें कि कांग्रेस और जेडीयू के 13 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है, जिसके चलते अब कुमारस्वामी की सरकार पर खतरा मंडरा रहा है.
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने मंगलवार सुबह 9.30 बजे विधान सौदा में विधायकों की बैठक बुलाई है. इस संबंध में केसी वेणुगोपाल ने राज्यों के सभी नेताओं से बातचीत की है. इसके साथ ही एचडी कुमारस्वामी सरकार के मंत्रियों की इस्तीफे की पेशकश भी शुरू हो गई है.
एचडी कुमारस्वामी सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री जीटी देवगौड़ा ने कहा, 'अगर मेरी पार्टी चाहेगी, तो मैं अपने पद से इस्तीफा देने को तैयार हूं. मैं बीजेपी के साथ नहीं जा रहा हूं. हमारी जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन की सरकार राज्य की भलाई के लिए है.' जेडीएस के मुख्यालय में उन्होंने कहा, 'मैंने एच विश्वनाथ से बात की है. अगर दोनों पार्टियां तय करती हैं कि सिद्धारमैया सीएम बनें या कोई और तो मुझे कोई परेशानी नहीं है.'
इसके अलावा कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को सर्कुलर जारी कर 9 जुलाई को होने वाली विधायक दल की बैठक (CLP) में शामिल होने को कहा है. इसमें कर्नाटक कांग्रेस के इंचार्ज केसी वेणुगोपाल और कर्नाटक कांग्रेस के चीफ दिनेश गुंडु भी हिस्सा लेंगे. कांग्रेस के सर्कुलर में कहा गया कि जो विधायक इस बैठक में शामिल नहीं होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.