बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने घोषणा की है कि कर्नाटक में पार्टी का अंदरूनी संकट खत्म हो गया है.
येदियुरप्पा से मिले जर्नादन रेड्डी
इस एलान से पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा और जनार्दन रेड्डी ने सुषमा स्वराज के आवास पर एक-दूसरे के साथ आमने-सामने बैठकर बात की. कर्नाटक संकट के बाद दोनों नेताओं ने पहली बार इस तरह मुलाकात की. इस मौके पर जर्नादन रेड्डी ने कहा कि वे येदियुरप्पा के साथ हैं. उन्होंने कहा कि वे राज्य की भलाई के लिए काम करेंगे.
विरोधियों ने दी थी कड़ी चुनौती
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से येदियुरप्पा को कई मोर्चे पर विरोधी खेमे से कड़ी चुनौती मिल रही थी. शनिवार को एक टीवी चैनल पर बातें करते वक्त उनकी आखें भी भर आई थीं. मुमकिन है कि ताजा घटनाक्रम के बाद कर्नाटक में पार्टी का संकट पूरी तरह खत्म हो जाए.