scorecardresearch
 

खतरे में जेडीएस-कांग्रेस सरकार, लेकिन CM दावेदारों की बढ़ती जा रही संख्या

कांग्रेस के 10 और जेडीएस के तीन विधायकों ने जब इस्तीफा दिया तो कर्नाटक की राजनीति में बवाल सा आ गया. बवाल बढ़ा तो नेताओं ने मोर्चा संभाला, इस बीच विधायकों के बीच से मांग उठी कि कुमारस्वामी सरकार नहीं संभाल पा रहे हैं.

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर चल रहा है कैंपेन
सोशल मीडिया पर चल रहा है कैंपेन

Advertisement

कर्नाटक का सियासी नाटक इस वक्त जोरों पर है. कांग्रेस और जेडीएस के 13 विधायकों के इस्तीफा देने के बाद राज्य की सरकार पर संकट है. मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी अपनी सरकार बचाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं, वो नेताओं से बात कर रहे हैं और विधायकों को मनाने में भी जुटे हैं. इस बीच बीते दो दिनों में तीन ऐसे नाम सामने आ गए हैं, जिन्हें कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं. खास बात ये है कि ये तीनों ही नाम कांग्रेस की तरफ से सामने आए हैं. इनमें सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार और रामलिंगा रेड्डी शामिल हैं. ऐसे में कुमारस्वामी के सामने संकट है कि वह पूरी की पूरी सरकार बचाएं या फिर मुख्यमंत्री की कुर्सी.

पहले उठी सिद्धारमैया को सीएम बनाने की मांग!

कांग्रेस के 10 और जेडीएस के तीन विधायकों ने जब इस्तीफा दिया तो कर्नाटक की राजनीति में बवाल सा आ गया. बवाल बढ़ा तो नेताओं ने मोर्चा संभाला, इस बीच विधायकों के बीच से मांग उठी की कुमारस्वामी सरकार नहीं संभाल पा रहे हैं. इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को एक बार फिर राज्य की कमान संभालनी चाहिए. यानी उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री बनना चाहिए.

Advertisement

दरअसल, कांग्रेस के जिन विधायकों ने इस्तीफा सौंपा है उन्हीं में से चार ने मांग की थी कि सिद्धारमैया को राज्य का मुख्यमंत्री बनना चाहिए. जबकि कुछ नेताओं ने इस पूरे संकट के पीछे उन्हीं की साजिश बताई थी.

शिवकुमार भी मुख्यमंत्री बनने की रेस में

राज्य में पार्टी के दिग्गज नेता डीके शिवकुमार भी अब मुख्यमंत्री बनने की रेस में शामिल हो गए हैं. उनके समर्थकों की तरफ से सोशल मीडिया पर इसके लिए अभियान भी चलाया जा रहा है. डीके शिवकुमार कांग्रेस के वो नेता हैं, जिन्हें इस सरकार को बनाने का क्रेडिट जाता है. इसके अलावा राज्यसभा चुनाव के दौरान उन्होंने पार्टी के विधायकों को एकजुट रखा था.

बगावत दिलवाएगी सीएम की कुर्सी!

इस रेस में तीसरा नाम जुड़ा है, रामलिंगा रेड्डी का. रेड्डी पिछले काफी समय से पार्टी के साथ जुड़े हैं, हालांकि बीते कुछ दिनों से वह नाराज भी चल रहे हैं. रामलिंगा रेड्डी भी अपना इस्तीफा सौंप चुके हैं. इस बीच उनके समर्थकों की तरफ से भी सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement