कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. युवक का नाम कार्तिक मेरला है और वह हिंदू जागरण वेदिके से जुड़ा हुआ था. बताया जा रहा है कि कार्तिक ने एक निजी कर्जदाता से कर्ज लिया था. 3 सितंबर को हमलावरों ने कार्तिक पर चाकू से हमला किया था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने कहा है कि प्राथमिक जांच में पता चला है ये मामला पैसों के लेन-देन से जुड़ा है.
सूत्रों के मुताबिक 3 सितंबर की 11.30 बजे रात को कार्तिक गणेश पूजा उत्सव में शामिल था. इसी दौरान कुछ लोग पूजा पंडाल में घुस आए और कार्तिक को गाली गलौज देने लगे. इसके बाद एक शख्स ने कार्तिक को पंडाल से बाहर खींच लिया और उसके छाती में चाकू घोंप दिया. हमले में कार्तिक को गंभीर चोट आई. उसके शरीर से खून की धारा बह पड़ी. लोग जब तक कार्तिक को संभालने में जुटे, बदमाश एक कार के जरिए फरार हो गए.
आनन-फानन में कार्तिक को एक अस्पताल में लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने आईपीसी की धारा-302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
In a shocking incident, miscreants barged into Ganeshotsava pandal& stabbed HJV TQ secretary Karthik Merla, he succumbed to d injuries on the way to hospital.
Demand govt to act swiftly&arrest the culprits who are involved in this brutal attack.
My prayers for Karthiks Sadgati. pic.twitter.com/SUoDYG7YIc
— Shobha Karandlaje (@ShobhaBJP) September 4, 2019
बीजेपी नेता शोभा करंदलाजे ने ट्वीट कर कार्तिक के लिए इंसाफ की मांग की है. शोभा ने लिखा, "एक हैरान करने वाली घटना में कुछ बदमाश गणेश पूजा पंडाल में घुस गए और हिन्दू जागरण वेदिके से जुड़े कार्तिक मरेला को चाकू मार दिया, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, मेरी मांग है कि सरकार तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करें."