scorecardresearch
 

बेंगलुरु में हो रहा था CAA का विरोध, DCP के एक कदम से चुपचाप चले गए प्रदर्शनकारी

कर्नाटक में भी नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. गुरुवार को राजधानी बेंगलुरु के अलावा कई अन्य शहरों में भी इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन हुआ. राज्य के मुख्यमंत्री बीएस. येदियुरप्पा ने प्रदर्शन के पीछे कांग्रेस का हाथ बताया है.

Advertisement
X
बेंगलुरु टाउन हॉल पर चल रहा था विरोध प्रदर्शन
बेंगलुरु टाउन हॉल पर चल रहा था विरोध प्रदर्शन

Advertisement

  • कर्नाटक में भी हुआ नागरिकता कानून का विरोध
  • बेंगलुरु में सुबह 6 बजे से लगा दी गई थी धारा 144

गुरुवार को सिर्फ पूरे भारत में नागरिकता कानून के नाम पर सड़क पर हंगामा हुआ. सरकार की दलील है कि किसी की नागरिकता छीनी नहीं जा रही है, फिर भी अफवाहों को फैलाकर माहौल बिगाड़ा जा रहा है. यही वजह है कि गुरुवार को दिल्ली से लेकर दरभंगा तक और लखनऊ से लेकर मुंबई तक कानून के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शनकारी उतरे.

कर्नाटक में भी नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. गुरुवार को राजधानी बेंगलुरु के अलावा कई अन्य शहरों में भी इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन हुआ. राज्य के मुख्यमंत्री बीएस. येदियुरप्पा ने प्रदर्शन के पीछे कांग्रेस का हाथ बताया है.

बेंगलुरु में राष्ट्रगान गाकर प्रदर्शन करवाया खत्म

Advertisement

बेंगलुरु में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान एक अलग ही वाक्या नजर आया. बेंगलुरु टाउन हॉल पर चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान जब प्रदर्शनकारियों ने जगह खाली करने से इनकार कर दिया. तो बेंगलुरु (मध्य) के डीसीपी चेतन सिंह राठौर ने कुछ ऐसा किया कि सभी प्रदर्शन कारी चुपचाप वहां से चले गए.

आपको बता दें कि चेतन सिंह राठौर ने माइक हाथ में लेकर मोर्चा संभाला प्रदर्शनकारियों से चले जाने की अपील की. उसके बाद उन्होंने कहा कि अब मैं एक गाना गाऊंगा जिसमें मेरे सारे देशवासी मेरे साथ खड़े होंगे. उसके बाद डीएसपी ने राष्ट्रगान गाना शुरू कर दिया और सभी प्रदर्शनकारी खड़े हो गए. राष्ट्रगान खत्म हो जाने के बाद सभी लोग वहां से चले गए.

सुबह 6 बजे से लगी थी 144

बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई. ग्रामीण इलाकों समेत बेंगलुरु शहर में धारा 144 लागू की गई थी, जो कि सुबह 6 बजे ही लागू थी. सुबह ही राज्य के मुख्यमंत्री बीएस. येदियुरप्पा ने बड़े अधिकारियों के साथ मिलकर बैठक भी की थी.

येदियुरप्पा ने की थी शांति की अपील

येदियुरप्पा ने गुरुवार को कहा था कि इन सारे प्रदर्शनों के पीछे कांग्रेस का हाथ है, वह स्थिति को बिगाड़ना चाहती है. हम सभी मुस्लिमों की जिम्मेदारी लेते हैं. मैं सभी से अपील करता हूं कि वह शांति बनाए रखें. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कांग्रेस नेता प्रदर्शनकारियों का समर्थन करते हैं, तो उन्हें परिणाम भुगतना होगा.

Advertisement

कलबुर्गी में 20 प्रदर्शनकारी हिरासत में

कर्नाटक के कलबुर्गी क्षेत्र में गुरुवार को मुस्लिम-लेफ्ट ऑर्गेनाइजेशन ने CAA के विरोध में प्रदर्शन किया. कलबुर्गी में विरोध प्रदर्शन करने वाले 20 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Advertisement
Advertisement