कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब रेड्डी भाइयों के बाद कर्नाट के एक एमपी ने भी येदियुरप्पा को गद्दी से हटाने की मांग की है.
गातिरोध सुलझने के आसार कम
सांसद सदस्य रमेश जीगाजीनागी ने ये मांग दिल्ली में की. आलाकमान की तरफ से बगावत को ठंडा करने गए बीजेपी नेता अरुण जेटली ने कल देर रात तक पार्टी के नेताओं से बात करते रहे. लेकिन सूत्रों की मानें तो अभी तक इस गतिरोध के सुलझने के आसार दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं.
बीजेपी की मुश्किलें बढ़ीं
बीजेपी आलाकमान को इस बात की चिंता सता रही है कि अगर रेड्डी भाइयों के समर्थन में विधायकों और नेताओं की तादाद बढ़ी तो इस बगावत को दबा पाना मुश्किल हो सकता है.