कर्नाटक में सत्ता की कुर्सी के लिए लड़ाई जारी है. सत्ता को लेकर जारी रस्साकसी के बीच एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. गुरुवार को जहां भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे थे, वहीं शुक्रवार की सुबह दोनों पार्टी के नेता विधानसभा में एक साथ नजर आए. इस बीच कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर की एक तस्वीर सामने आई जिसमें वो शुक्रवार की सुबह विधानसभा में बीजेपी विधायकों के साथ नाश्ता करते दिखे.
हालांकि, जब उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर से इसके बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक रातभर धरने पर थे. ऐसे में हमारा कर्तव्य था कि हम उनके लिए भोजन और अन्य चीजों की व्यवस्था करें. उनमें से कुछ को मधुमेह और बीपी है, इसलिए हमने यहां सब कुछ व्यवस्थित किया. उन्होंने कहा कि राजनीति से इतर हम दोस्त हैं और यही लोकतंत्र की सुंदरता है.
Karnataka Deputy CM G Parameshwara: They(BJP MLAs) were on an over night dharna at Vidhana Soudha. It's our duty to arrange food&other things for them.Some of them have diabetes&BP, that's why we arranged everything here.Beyond politics we're friends,it's the beauty of democracy. pic.twitter.com/rrH9LSDQSS
— ANI (@ANI) July 19, 2019
साथ ही उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर की कुछ और तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वो कर्नाटक विधानसभा में मिलते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में वह बीजेपी नेताओं के बीच हंसते हुए बातचीत करते दिख रहे हैं.
Karnataka Deputy Chief Minister G. Parameshwara meets BJP MLAs who were on an over night 'dharna' at Vidhana Soudha in Bengaluru. pic.twitter.com/ydgCOgBQHG
— ANI (@ANI) July 19, 2019
वहीं, कर्नाटक बीजेपी के विधायकों ने शुक्रवार के विधानसभा सत्र की शुरुआत से पहले प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा के साथ बैठक की.
बता दें कि कर्नाटक में सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के लिए मतदान नहीं हो सका, ऐसे में शुक्रवार को दोपहर तक मतदान हो सकता है. अगर ऐसा नहीं होता है और कोई फैसला नहीं होता है तो फिर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकते हैं.Karnataka BJP MLAs to hold a meeting with State BJP President, B. S. Yeddyurappa before the commencement of today's Assembly session. (file pic) pic.twitter.com/CR6JxSALsv
— ANI (@ANI) July 19, 2019
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी अभी विधानसभा में होने वाले घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है. कांग्रेस एक तरफ व्हिप के मुद्दे पर अदालत का रुख करेगी, ताकि इस फैसले पर स्थिति साफ हो सके. यानी क्या पार्टी का व्हिप लागू होगा या नहीं, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने बागी विधायकों को विधानसभा में आने या ना आने पर फैसला उनके ऊपर छोड़ दिया था.
दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी विधानसभा स्पीकर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकती है. बीजेपी का आरोप है कि स्पीकर लगातार विश्वास मत प्रस्ताव पर वोटिंग को टाल रहे हैं, इसलिए अदालत को हस्तक्षेप करना चाहिए. बताया जा रहा है कि पार्टियों की ओर से ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है बस विधानसभा में हो रही हलचल का इंतजार है.