कर्नाटक के हुबली जिले के रहने वाले एक श्रद्धालु ने तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में एक करोड़ रुपए का दान दिया है.
मंदिर की सहायक जनसंपर्क अधिकारी पी नीलिमा ने कहा कि दिनेश आर नाइक नाम के श्रद्धालु ने मंदिर का प्रबंधन करने वाले तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के अधिकारियों को बैंक डिमांड ड्राफ्ट के जरिये यह दान दिया.
उसने अधिकारियों से धन का इस्तेमाल श्रद्धालु मुफ्त भोजन योजना के लिए करने का भी अनुरोध किया जो पिछले तीन दशकों से चल रही है.