scorecardresearch
 

कर्नाटक में शिवकुमार की गिरफ्तारी से क्यों नाराज हुआ वोक्कालिगा समुदाय

कर्नाटक के कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद राज्य में वोक्कालिगा समुदाय के अधिकांश लोग नाराज हैं. तमाम लोगों ने राजधानी में प्रदर्शन कर शिवकुमार की गिरफ्तारी को लेकर आक्रोश का इजहार किया.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार. (फाइल फोटो)
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार. (फाइल फोटो)

Advertisement

कर्नाटक के दिग्गज कांग्रेस नेता और पार्टी के संकट मोचक कहे जाने वाले शिवकुमार की गिरफ्तारी से राज्य में वोक्कालिगा समुदाय के लोग नाराज हैं. समुदाय के लोगों ने बुधवार को राजधानी बेंगलुरु में उनकी गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन को कांग्रेस और जनता दल(एस) ने भी समर्थन दिया.

हजारों की संख्या में उमड़े लोगों ने तख्तियां, बैनर और शिवकुमार के पोस्टर लेकर बीजेपी के खिलाफ नारे लगाए. प्रदर्शनकारियों ने बसावनगुडी में नेशनल कॉलेज से लेकर फ्रीडम पार्क तक जुलूस निकाला. वोक्कालिगा समुदाय के गढ़ कहे जाने वाले मैसूर क्षेत्र से सबसे ज्यादा लोगों ने राजधानी में हुए इस विरोध प्रदर्शन में भाग लिया.

दरअसल, कर्नाटक में वोक्कालिगा और लिंगायत दो प्रमुख समुदाय हैं. दोनों समुदायों में राज्य की राजनीति में वर्चस्व कायम करने की भी होड़ रहती है. कर्नाटक में बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा लिंगायत समुदाय से आते हैं. वहीं गिरफ्तार हुए कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार वोक्कालिगा समुदाय से आते हैं.

Advertisement

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में शिवकुमार की गिरफ्तारी से वोक्कालिगा समुदाय अपनी प्रतिष्ठा और वर्चस्व को चुनौती मिलने से देख रहा है. उधर, गिरफ्तारी के तूल पकड़ने पर समुदाय का मामला गरमाता देखकर मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी कह चुके हैं कि वह डीके शिवकुमार पर कार्रवाई से खुश नहीं हैं. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने यह बयान डैमेज कंट्रोल करने के लिए दिया.

Advertisement
Advertisement