कर्नाटक में जारी मतगणना में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती दिख रही है. वहीं, कांग्रेस में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जीत का श्रेय देने की होड़ लगी हुई है.
अब सभी 223 विधानसभा सीटों के रुझान आ गए हैं जिनके मुताबिक कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है. रुझानों में कांग्रेस 118, बीजेपी 36, जेडीएस 42, केजेपी 10 और अन्य 18 सीट पर आगे चल रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री केएच मुनियप्पा ने सोनिया गांधी को जीत का श्रेय देते हुए कहा है, 'मुख्यमंत्री पद के लिए मेरी उम्मीदवारी को लेकर सोनिया गांधी फैसला करेंगीं. नरेंद्र मोदी फार्मूला कर्नाटक में नहीं चला.'
संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने कहा, 'बीजेपी की पारी से हार हुई है. बीजेपी अब बल्ले, गेंद और मैदान पर दोष मढ़ेगी. बीजेपी लगातार हार रही है. ये राहुल गांधी की जीत है.'
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के मुताबिक, 'नतीजों से कांग्रेस को ताकत मिलेगी. यह बात किसी को नहीं भूलनी चाहिए कि जनता कांग्रेस को चाहती है. मैं अपने तीनों नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मनमोहन सिंह को क्रेडिट दूंगा.'
जहां कांग्रेस में जश्न का माहौल है वहीं बीजेपी ने कर्नाटक में अपनी हार स्वीकार कर ली है. कर्नाटक में बीजेपी अध्यक्ष प्रह्लाद जोशी ने कहा, 'हम अपनी हार स्वीकार करते हैं.'
पूर्व मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा, 'हम विपक्ष में बैठने के लिए तैयार हैं.' उधर, वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी इस मौके पर भी बीजेपी को आड़े हाथों लेने से नहीं चूके. उन्होंने कहा, 'बीजेपी ने बीएस येदियुरप्पा के साथ जो किया उसी की वजह से वो हारी है.'
वहीं दूसरे नंबर पर रही जेडीएस पार्टी के चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा, 'हार के लिए मीडिया जिम्मेदार है. मीडिया ने वोटरों को प्रभावित किया.'धर्मेंद्र प्रधान के मुताबिक, 'बीजेपी ने अपने सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं किया. हम भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. कर्नाटक में हमें इसी की कीमत चुकानी पड़ी है. अगर कांग्रेस को लगता है कि भ्रष्टाचार के चलते बीजेपी हारी है तो उन्हें दोबारा सोचने की जरूरत है.'