कर्नाटक में खेती-बारी में भारी नुकसान की वजह से इस साल खुदकुशी करने वाले किसानों की तादाद 400 के पार पहुंच चुकी है.
इन किसानों ने फसल के नुकसान होने, सूखे और कर्ज जैसी वजहों से खुदकुशी की. प्रदेश के 176 तालुका में से 135 को सूखा प्रभावित घोषित किया जा चुका है. इस साल मानसून की बारिश बेहद कम होने की वजह से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा.
राज्य के अधिकारियों के मुताबिक, खुदकुशी करने वाले किसानों में ज्यादातर ने कर्ज की वजह से यह रास्ता चुना, जिसे चुकाने में वे लाचार हो गए थे. पुलिस ने राज्यभर में कर्ज बांटने वाले ऐसे 1000 महाजनों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जो गरीब किसानों का कर्ज देकर, फिर उगाही के लिए सताते थे.