scorecardresearch
 

कर्नाटक: बाढ़ से 300 घर तबाह, पीड़ितों को मिलेगा 5 लाख रुपए मुआवजा

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि पीड़ितों को 5 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि दक्षिण कन्नड़ जिले में 5 पुल और 300 घर बर्बाद हो गए हैं.

Advertisement
X
बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा करते मुख्यमंत्री येदियुरप्पा (IANS)
बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा करते मुख्यमंत्री येदियुरप्पा (IANS)

Advertisement

कर्नाटक में भारी बारिश और बाढ़ ने तबाही मचा दी है. यहां सैकड़ों घर पानी में समा गए हैं और कई बह गए हैं. यही नहीं, शहरों को जोड़ने वाले कई पुल भी टूट गए हैं. इस बीच मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि पीड़ितों को 5 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि दक्षिण कन्नड़ जिले में 5 पुल और 300 घर बर्बाद हो गए हैं.

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने यह भी ऐलान किया कि बाढ़ पीड़ित हर परिवार को फौरी मदद के तौर पर 10 हजार रुपए की राशि वितरित की जाएगी.

इससे पहले येदियुरप्पा ने शनिवार को केंद्र सरकार से उत्तर-पश्चिम और तटीय क्षेत्रों में राज्य के 14 बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत कार्यों के लिए 3,000 करोड़ रुपये की सहायता राशि की मांग की है, जो एक अगस्त से ही भारी मॉनसूनी बारिश और तूफान से प्रभावित हैं.

Advertisement

येदियुरप्पा ने कहा, "मैंने राहत कार्यों के लिए 3,000 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता की मांग की है. उत्तर-पश्चिम, मध्य और तटीय क्षेत्रों में राज्य के 14 जिलों में भारी मॉनसूनी बारिश और बाढ़ से पिछले 10 दिनों के दौरान 24 लोगों की मौत हुई है और लगभग 14,000 मकानों को नुकसान पहुंचा है." राज्य सरकार ने प्रभावित जिलों में बचाव और राहत कार्यों के लिए पिछले 2-3 दिनों में 100 करोड़ रुपये जारी किए हैं.

Advertisement
Advertisement