कर्नाटक में भारी बारिश और बाढ़ ने तबाही मचा दी है. यहां सैकड़ों घर पानी में समा गए हैं और कई बह गए हैं. यही नहीं, शहरों को जोड़ने वाले कई पुल भी टूट गए हैं. इस बीच मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि पीड़ितों को 5 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि दक्षिण कन्नड़ जिले में 5 पुल और 300 घर बर्बाद हो गए हैं.
Karnataka CM BS Yediyurappa in Belthangady, Dakshina Kannada: 5 bridges & 300 houses damaged or completely destroyed in the floods in the district. These families will receive a compensation of Rs 5 lakh each. As an emergency relief, Rs 10,000 will be distributed to the victims pic.twitter.com/sfi4FZRfjQ
— ANI (@ANI) August 12, 2019
मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने यह भी ऐलान किया कि बाढ़ पीड़ित हर परिवार को फौरी मदद के तौर पर 10 हजार रुपए की राशि वितरित की जाएगी.
इससे पहले येदियुरप्पा ने शनिवार को केंद्र सरकार से उत्तर-पश्चिम और तटीय क्षेत्रों में राज्य के 14 बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत कार्यों के लिए 3,000 करोड़ रुपये की सहायता राशि की मांग की है, जो एक अगस्त से ही भारी मॉनसूनी बारिश और तूफान से प्रभावित हैं.
येदियुरप्पा ने कहा, "मैंने राहत कार्यों के लिए 3,000 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता की मांग की है. उत्तर-पश्चिम, मध्य और तटीय क्षेत्रों में राज्य के 14 जिलों में भारी मॉनसूनी बारिश और बाढ़ से पिछले 10 दिनों के दौरान 24 लोगों की मौत हुई है और लगभग 14,000 मकानों को नुकसान पहुंचा है." राज्य सरकार ने प्रभावित जिलों में बचाव और राहत कार्यों के लिए पिछले 2-3 दिनों में 100 करोड़ रुपये जारी किए हैं.