scorecardresearch
 

मायावती के निर्देश के बावजूद विधानसभा नहीं पहुंचे BSP विधायक, फ्लोर टेस्ट आज

बहुमत के आंकड़े से दूर दिख रही कांग्रेस-जेडीएस की सरकार के लिए एक और बुरी खबर आई है. बहुजन समाज पार्टी के एक मात्र विधायक एन. महेश आज भी विधानसभा नहीं पहुंचे हैं.

Advertisement
X
बसपा विधायक के ना जाने से बढ़ेगी कुमारस्वामी सरकार की मुश्किल?
बसपा विधायक के ना जाने से बढ़ेगी कुमारस्वामी सरकार की मुश्किल?

Advertisement

कर्नाटक में आज एचडी कुमारस्वामी की सरकार की अग्निपरीक्षा है. विधानसभा में जो फ्लोर टेस्ट शुक्रवार को टल गया था, उसे आज कराया जा सकता है. बहुमत के आंकड़े से दूर दिख रही कांग्रेस-जेडीएस की सरकार के लिए एक और बुरी खबर आई है. बहुजन समाज पार्टी के एक मात्र विधायक एन. महेश आज भी विधानसभा नहीं पहुंचे हैं. वो भी तब जब बसपा प्रमुख मायावती ने उन्हें कर्नाटक की सरकार के पक्ष में मतदान करने का आदेश दिया है.

गौरतलब है कि कर्नाटक में बसपा का एक विधायक है, जिसने कांग्रेस-जेडीएस की सरकार को बाहर से समर्थन दिया हुआ था. बीते दिनों जब फ्लोर टेस्ट की बात शुरू हुई तो बसपा विधायक ने कहा था कि वह किसे वोट देंगे ये तय नहीं हुआ है.

लेकिन जैसे ही ये बातें आने लगीं तो मायावती की ओर से ट्वीट कर ये जानकारी दी गई कि बसपा विधायक सरकार के पक्ष में ही वोट करेंगे. गौरतलब है कि कांग्रेस और जेडीएस की सरकार बागी विधायकों के चले जाने से संकट में है, ऐसे में अब उसे फ्लोर टेस्ट में पास होने के लिए एक-एक वोट की दरकार है.

Advertisement

अभी कांग्रेस के पास 65, जेडीएस के पास 34 विधायक हैं. बसपा का विधायक मिलाकर ये संख्या 100 तक पहुंचती है लेकिन दूसरी ओर बीजेपी के पास अकेले दम पर 105 विधायक हैं, जबकि वह दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन का भी दावा कर रही है. ऐसे में कुमारस्वामी सरकार के सामने बहुमत हासिल करने की चुनौती बरकरार है.

पहले ये फ्लोर टेस्ट शुक्रवार को होना था, लेकिन कांग्रेस-जेडीएस के वक्ताओं की संख्या की वजह से बहस आगे बढ़ती गई और फ्लोर टेस्ट सोमवार को होना तय हुआ.

Advertisement
Advertisement