कर्नाटक में चल रहा राजनीतिक संकट अभी समाप्त होता नजर नहीं आ रहा है. कयास लगाए जा रहे थे कि सीएम कुमारस्वामी आज शाम राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात कर इस्तीफा सौंप सकते हैं. लेकिन ऐसा आज कुछ होने वाला नहीं है. सीएमओ ने कुमारस्वामी के राज्यपाल की मुलाकात की बात इनकार कर दिया है. सीएमओ ने साफ कहा कि सीएम कुमारस्वामी का राज्यपाल से आज शाम 7 बजे मिलने का कोई इरादा नहीं है.
दरअसल, सूत्रों का कहना था कि मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी आज शाम 7 बजे तक कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के पास पर्याप्त संख्याबल नहीं है. 13 कांग्रेस और 3 जेडीएस के विधायकों के इस्तीफे के साथ ही इस गठबंधन की सरकार पर उठे सवालों का हल विधानसभा में विश्वास मत के साथ हो सकता है. अगर गठबंधन की सरकार गिरती है तो बीजेपी को सरकार बनाने का अवसर मिल सकता है.
कर्नाटक LIVE: मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं एचडी कुमारस्वामी
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी लगातार सरकार से मतदान करने की अपील करती रही, लेकिन कांग्रेस-जेडीएस ने राज्यपाल का आदेश होने के बावजूद बहस पूरी होने तक मतदान को टाल दिया. एचडी कुमारस्वामी को राज्यपाल ने दो बार चिट्ठी लिखी, बार-बार डेडलाइन दी लेकिन मतदान नहीं हो पाया था.
फ्लोर टेस्ट से पहले जान लीजिए कर्नाटक में किसके पक्ष में है नंबरगेम
अगर नंबर गेम की बात करें तो बीजेपी अपने पास बहुमत होने का दावा कर रही है. बीजेपी के पास 105 विधायक अपने और दो निर्दलीयों का समर्थन होने का दावा है. वहीं, अगर बात कांग्रेस-जेडीएस की करें तो उनके पास 100 वोट अपने और एक बसपा विधायक का वोट है.