कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. विधानसभा में सरकार के विश्वास मत पर चर्चा चल रही है. इस बीच मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के भाई और पीडब्लूडी मंत्री एचडी रेवन्ना का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एचडी रेवन्ना नंगे पांव विधानसभा में जाते दिख रहे हैं. इससे पहले विधानसभा के अंदर कांग्रेस-जेडीएस के विधायकों की बीजेपी के विधायकों के साथ बहस हुई.
#WATCH: Karnataka Minister & son of H D Deve Gowda, H D Revanna arrived barefoot at the state Assembly, for trust vote debate, today. (Earlier visuals) #Bengaluru pic.twitter.com/uoDNsP0N4X
— ANI (@ANI) July 18, 2019
विश्वास मत की चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि आज सिर्फ मेरी सरकार पर ही संकट नहीं है, बल्कि स्पीकर पर भी जबरन दबाव बनाया जा रहा है. मैंने अपने कार्यकाल में जनता के लिए काम किया है. विपक्ष को सरकार गिराने की काफी जल्दी है, बीजेपी इतनी जल्दबाजी क्यों कर रही है.
19 विधायक गैरहाजिर, अल्पमत में सरकार?
बता दें, विश्वास मत के दौरान 19 विधायक गैरहाजिरी है. इन विधायकों की गैरहाजिरी के कारण सदन में सदस्यों की संख्या 205 हो गई है. इसमें से बीजेपी के पास 105 विधायक हैं, जबकि उसे दो निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया है. आंकड़ों के हिसाब से कुमारस्वामी सरकार गिर सकती है.कुमारस्वामी ने मुंबई भेजा अपना दूत
यही कारण है कि कांग्रेस और जेडीएस विश्वास मत पर वोटिंग को मंगलवार तक टालना चाहती है. ताकि इतने समय में वह बागी विधायकों को मना सके. इस बीच कुमारस्वामी सरकार बचाने के लिए आखिरी कोशिश भी जारी है. मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के करीबी एमएलसी बीएम फारूक ने अपने खास शाहिद को मुंबई भेजा है.