कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी की सरकार गिर गई है और अब इंतजार है नई सरकार के गठन का. लेकिन भारतीय जनता पार्टी अभी कर्नाटक में सरकार बनाने की जल्दबाजी नहीं करेगी और वह अपना हर कदम सोच समझकर रख रही है. पार्टी की ओर से सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि, ये तय है कि अगर सरकार बनती है तो बीएस येदियुरप्पा ही मुख्यमंत्री होंगे.
गौरतलब है कि मंगलवार को विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव में फेल हो जाने के बाद कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिर गई. जिसके बाद बीएस. येदियुरप्पा का एक बार फिर राज्य का मुख्यमंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है.
अब बीजेपी सूत्रों का कहना है कि बीएस. येदियुरप्पा जल्द ही राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे, हालांकि अब इसके लिए विधायक दल की बैठक होने की संभावना काफी कम है. क्योंकि इस वक्त येदियुरप्पा ही विधायक दल के नेता हैं और साथ ही प्रदेश अध्यक्ष भी हैं.
गौरतलब है कि अभी स्पीकर रमेश कुमार को बागी विधायकों के इस्तीफे और अयोग्यता पर फैसला लेना है. साथ ही इस पर स्पीकर के फैसले का इंतजार सुप्रीम कोर्ट में भी चल रहा है. क्योंकि बागी विधायकों की तरफ से अदालत में याचिका दायर की गई थी, जिसके बाद सर्वोच्च अदालत ने स्पीकर को फैसला लेने की छूट दी गई थी. अब भाजपा किसी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहती है और अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहती है.
मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा में जो फ्लोर टेस्ट हुआ, उसमें कुमारस्वामी सरकार के समर्थन में मात्र 99 और विरोध में कुल 105 वोट पड़े. जिसके बाद कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिर गई, कुमारस्वामी ने राज्य के गवर्नर वजुभाई वाला से मिलकर अपना इस्तीफा भी सौंप दिया है. हालांकि, अभी बीएस येदियुरप्पा ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया है.