scorecardresearch
 

कर्नाटक संकट: एक्शन मोड में कांग्रेस, वरिष्ठ नेताओं की बुलाई बैठक

कर्नाटक में कांग्रेस और जनता दल(सेक्यूलर) की गठबंधन सरकार गिरने की अटकलों के बीच शाम 7 बजे कांग्रेस वॉर रूम में पार्टी की बैठक होगी. बैठक में वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

Advertisement
X
कांग्रेस नेताओं की होगी बैठक
कांग्रेस नेताओं की होगी बैठक

Advertisement

कर्नाटक में कांग्रेस और जनता दल(सेक्यूलर) की गठबंधन सरकार गिरने की अटकलों के बीच शाम 7 बजे कांग्रेस वॉर रूम में पार्टी की बैठक होगी. बैठक में वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. कांग्रेस इस मामले में भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चा करेगी.

इस बैठक में शनिवार को जितने बड़े राजनेता शामिल हुए थे, उन्हीं के शामिल होने की उम्मीद है.बता दें कि कर्नाटक में एक बार फिर सियासी नाटक ने जोर पकड़ा है. कांग्रेस और जेडीएस के कुल 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद एचडी कुमारस्वामी की सरकार संकट में है. इसके अलावा निर्दलीय विधायक ने भी सरकार से समर्थन वापस ले लिया है.

भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर राज्य में सरकार बनाने को लेकर एक्टिव होती दिख रही है. जिस तरह की सियासी गतिविधियां हो रही हैं, उससे कयास लगाए जा रहे हैं कि कर्नाटक में मौजूदा सरकार गिर सकती है.

Advertisement

वहीं सूत्रों की मानें तो कांग्रेस बागी विधायकों पर एक्शन ले सकती है. जो विधायक इस्तीफा देकर मुंबई गए हैं, अगर वो वापस नहीं आते हैं तो उन्हें पार्टी से निकाला जाएगा. बता दें कि कांग्रेस को उम्मीद थी कि मंत्रियों के इस्तीफे के बाद नाराज विधायक मान जाएंगे. लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है, क्योंकि सभी विधायक अपने इस्तीफा वापस ना लेने पर अड़े हुए हैं. विधायक अभी भी मुंबई के रिजॉर्ट में बंद हैं.

इससे पहले कांग्रेस कोटे के सभी मंत्रियों ने प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव को अपना इस्तीफा सौंप दिया. साथ ही साथ कर्नाटक के डिप्टी सीएम जी. परमेश्वर ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया.

Advertisement
Advertisement