एक सरकारी समारोह में राष्ट्रगान के बीच में ही स्टेज छोड़कर चलने के कारण कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला विवादों में घिर गए. हर जगह उनकी आलोचना हो रही है कि राज्यपाल इस तरह राष्ट्रगान का कैसे अपमान कर सकता है?
जानकारी के मुताबिक कर्नाटक के राजभवन में जस्टिस राघवेंद्र सिंह चौहान का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था, समारोह पूरा होने के बाद जैसे ही राष्ट्रगान शुरू हुआ तभी वजुभाई वाला स्टेज छोड़कर वहां से चल दिए.
वजुभाई को चलता देख वहां पर खड़े मौजूद किसी अतिथि ने उन्हें उनकी इस गलती का अहसास कराया, जिसके बाद वे वापिस स्टेज पर आ गए और राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े हो गए.