एक तरफ दिल्ली में बीजपी के नए अध्यक्ष का चुनाव हो रहा है तो दूसरी ओर कर्नाटक में पार्टी की सरकार एक बार फिर मुसीबत में घिर गई है. कर्नाटक के मंत्रियों- सी एम उदासी एवं शोभा करांदलाजे ने इस्तीफा दे दिया है.
मुख्यमंत्री सचिवालय के सूत्रों से यह जानकारी मिली है. खबरों के अनुसार इन मंत्रियों के साथ 14 विधायक भी अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपने वाले हैं. ये सभी विधायक पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के करीबी माने जाते हैं.
सी एम उदासी पीडब्ल्यूडी मंत्री हैं जबकि शोभा करांदलाजे बिजली मंत्री. दोनों मंत्रियों में मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार को अपना इस्तीफा भेज दिया है. मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रियों के इस्तीफे की पुष्टि की है.
गौरतलब है कि लंबे समय तक पार्टी से जुड़े बीएस येदियुरप्पा ने पिछले वर्ष पार्टी से नाता तोड़कर अपनी नई पार्टी बना ली थी.