scorecardresearch
 

कुमारस्वामी के हाथ में इस्तीफे का वीडियो वायरल, सीएमओ ने बताया फर्जी

मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के इस्तीफे का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके हाथ में इस्तीफे का कागज दिख रहा है. कर्नाटक मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसे फर्जी बताया है.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (ANI)
मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (ANI)

Advertisement

कर्नाटक में सियासी संकट अपने चरम पर है. इसी बीच कुमारस्वामी के इस्तीफे का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके हाथ में इस्तीफे का कागज दिख रहा है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस इस्तीफे को फर्जी बताया है.

इससे पहले अपने कथित इस्तीफे पर मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि 'मुझे पता चला है कि मैंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा दे दिया है. मैं नहीं जानता कि कौन मुख्यमंत्री बनने को इतना उतावला है. किसी ने मेरे फर्जी हस्ताक्षर करके यह लेटर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. मैं पब्लिसिटी के लिए इस गिरे हुए स्तर पर हैरान हूं.'

कर्नाटक में विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. विश्वास प्रस्ताव को लेकर तीन दिन से जारी बहस के अभी खत्म होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. विधानसभा में चल रहे विश्वास मत प्रस्ताव पर सदन में हंगामा जारी है. बीजेपी फ्लोर टेस्ट पर अड़ी है जबकि कांग्रेस-जेडीएस के विधायक हंगामा कर रहे हैं.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष को 15 बागी विधायकों के इस्तीफों पर अपनी मर्जी से निर्णय लेने को कहा था. अदालत ने कहा कि वह समयबद्ध तरीके से निर्णय लेने को नहीं कह सकते हैं लेकिन शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि विधायकों को विधानसभा में भाग लेने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता.

सोमवार को करीब एक घंटे देर से सदन में विश्वास मत पर अधूरी बहस के फिर शुरू होने से पहले बीजेपी ने विधानसभा अध्यक्ष से शक्ति परीक्षण की मांग की. बीजेपी विधायक मधुस्वामी ने कुमार से कहा, "कुमारस्वामी और कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता सिद्वारमैया ने बीते शुक्रवार को सोमवार को सदन में चर्चा खत्म करने का वादा किया था. हमने उन पर विश्वास किया और उनकी सलाह का पालन किया. इसके बाद शक्ति परीक्षण कराए जाने में आगे देरी नहीं होनी चाहिए."

Advertisement
Advertisement