scorecardresearch
 

कर्नाटक हाई कोर्ट ने येद्दियुरप्पा पर मुकदमा चलाने की इजाजत

कर्नाटक हाई कोर्ट ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस. येद्दियुरप्पा और उनके एक रिश्तेदार पर शिमोगा जिले में कथित तौर पर वनभूमि हड़पने के एक मामले में मुकदमा शुरू करने की इजाजत दे दी.

Advertisement
X
बीएस येदियुरप्पा
बीएस येदियुरप्पा

कर्नाटक हाई कोर्ट ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस. येद्दियुरप्पा और उनके एक रिश्तेदार पर शिमोगा जिले में कथित तौर पर वनभूमि हड़पने के एक मामले में मुकदमा शुरू करने की इजाजत दे दी.

Advertisement

शिमोगा सत्र न्यायालय के आदेश को खारिज करते हुए न्यायाधीश आनंद बीरारेड्डी ने कहा कि चूंकि येद्दियुरप्पा अब किसी सार्वजनिक पद पर नहीं है इसलिए मामले की जांच की जा सकती है. सत्र न्यायालय ने इसी साल फरवरी में मामले को खारिज कर दिया था.

याचिकाकर्ता और शिमोगा के ही वकील बी. विनोद ने बताया, 'मार्च में मैंने जो पुनरीक्षण याचिका दायर की थी उस पर हाई कोर्ट ने येद्दियुरप्पा के खिलाफ मुकदमा चलाने की इजाजत दे दी है. इससे पहले सत्र न्यायालय ने मेरी मूल याचिका खारिज कर दी थी.'

येद्दियुरप्पा और उनके रिश्तेदारों पर शिमोगा जिले के हुनासेकट्टे में 84 एकड़ वनभूमि पर धोखाधड़ी के जरिए कब्जा करने का आरोप है, जिसमें येद्दियुरप्पा के मुख्यमंत्री रहते उन पर 2008-09 में दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है. विनोद ने कहा, 'हमने कोर्ट को सारे दस्तावेज दे दिए हैं, जिसमें येद्दियुरप्पा और उनके रिश्तेदार द्वारा भूमि खरीद के दस्तावेज भी शामिल हैं.'

Advertisement

इनपुटः IANS

Advertisement
Advertisement