scorecardresearch
 

बेंगलुरु हिंसा पर बोले कर्नाटक के गृह मंत्री- घटना में थी एसडीपीआई की भूमिका

बेंगलुरु के जीडे हल्ली इलाके में मंगलवार रात करीब 9.30 बजे उपद्रवियों ने कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के घर को निशाना बनाया था. इस दौरान विधायक के घर का एक हिस्सा आग के हवाले कर दिया गया था.

Advertisement
X
बेंगलुरु में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भड़क गई थी हिंसा (फोटो: PTI)
बेंगलुरु में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भड़क गई थी हिंसा (फोटो: PTI)

Advertisement

  • बेंगलुरु में मंगलवार रात को कांग्रेस विधायक के घर पर हुआ था हमला
  • कांग्रेस विधायक के भतीजे की सोशल मीडिया पोस्ट पर भड़क उठे लोग

बेंगलुरु में मंगलवार रात कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के घर पर हुए हमले को लेकर कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने आजतक से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान राज्य के गृह मंत्री ने घटना को लेकर कहा कि इसमें एसडीपीआई की भूमिका के सुराग मिले हैं और इसे पहलू पर विस्तार से जांच की जाएगी.

बता दें कि आजतक से हुई बातचीत में बसवराज बोम्मई ने कहा, "मैं सब कुछ तो बता नहीं सकता लेकिन जांच में अब तक जो कुछ भी सबूत हमने इकट्ठा किया है, यह स्पष्ट है कि घटना में एसडीपीआई की भूमिका थी. हम इस पहलू की आगे जांच करेंगे."

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु हिंसा में कांग्रेस विधायक का आरोप- उपद्रवियों को पैसे बांटे गए, CBI जांच हो

Advertisement

कर्नाटक के गृह मंत्री ने आगे कहा, "हमने पहले ही उस संगठन के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. मुज्जमिल पाशा एसडीपीआई का जिला सेक्रेटरी है, फेरिजी पाशा, अफरोज पाशा और शेख आदिल सभी उसी संगठन से हैं जिन्हें गिरफ्तार किया गया है."

क्या है मामला?

बेंगलुरु के जीडे हल्ली इलाके में मंगलवार रात करीब 9.30 बजे उपद्रवियों ने कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के घर को निशाना बनाया था. इस दौरान विधायक के घर का एक हिस्सा आग के हवाले कर दिया गया था. दरअसल, विधायक श्रीनिवास के भतीजे ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट किया था, जिसके बाद लोगों ने जमकर बवाल मचाया था.

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु हिंसा पर विधायक बोले- जब MLA के साथ ऐसा हुआ तो दूसरों के साथ क्या होगा

सैंकड़ों की संख्या में लोगों के जरिए विधायक के घर को निशाना बनाने के बाद पुलिस स्टेशन पर भी हमला किया गया था. वहीं हिंसा के दौरान कई वाहनों को आग के हवाले भी कर दिया गया था. हमले में एडिशनल पुलिस कमिश्नर समेत 60 पुलिसकर्मियों को चोटें आईं थीं.

Advertisement
Advertisement