कर्नाटक में सियासी संकट जारी है. कांग्रेस और जनता दल (सेक्यूलर) सरकार की सरकार के गिरने की अटकलें लगाई जा रही हैं. कांग्रेस-जेडीएस के 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद कुमारस्वामी सरकार पर गंभीर संकट बना हुआ है. इसी बीच कर्नाटक में मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लग रहा है.
इन्हीं आरोपों के बीच कांग्रेस और जनता दल(सेक्यूलर) के कार्यकर्ता बेंंगलुरु में घोड़े पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं का यह विरोध प्रदर्शन काफी रोचक है. कांग्रेस-जेडीएस कार्यकर्ता बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.
एक तरफ कांग्रेस नाराज विधायकों को मनाने की भरपूर कोशिश कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ विधायकों को तोड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.
कर्नाटक में जारी जबरदस्त सियासी नाटक का दौर चल रहा है. राज्य की सरकार पर आए संकट को टालने के लिए कांग्रेस और जेडीएस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है.
Bengaluru: Congress-JD(S) workers stage protest on the streets of the city alleging horse trading by BJP in the state. pic.twitter.com/MvcskNAN6r
— ANI (@ANI) July 8, 2019
दिल्ली में शाम 7 बजे कांग्रेस वॉर रूम में वरिष्ठ नेताओं की बैठक होगी, जिसमें कर्नाटक और भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक जो नेता शनिवार की बैठक में शामिल हुए थे, उन्हीं नेताओं के बैठक में शामिल होने की संभावना है.
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस पार्टी बागी विधायकों पर एक्शन ले सकती है. जो विधायक इस्तीफा देकर मुंबई गए हैं, अगर वो वापस नहीं आते हैं तो उन्हें पार्टी से निकाला जाएगा.
मंत्रियों का इस्तीफा
कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के बाद अब जेडीएस कोटे के मंत्रियों ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है. कर्नाटक में जल्द ही नया मंत्रिमंडल बनाया जा सकता है कांग्रेस कोटे के सभी मंत्रियों ने प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. साथ ही साथ कर्नाटक के डिप्टी सीएम जी. परमेश्वर ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
क्या है कर्नाटक का संकट
कर्नाटक में एक बार फिर सियासी संकट जोर पकड़ रहा है. यहां सत्ताधारी गठबंधन में शामिल कांग्रेस और जेडीएस के कुल 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद एचडी कुमारस्वामी की सरकार खतरे में आ गई है. भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर राज्य में सरकार बनाने को लेकर सक्रिय होती दिख रही है.
हालांकि इस बीच कुमारस्वामी ने सरकार पर संकट को खबरों को दरकिनार करते हुए कहा कि सरकार सुचारू ढंग से चल रही है और उस पर कोई संकट नहीं है.