scorecardresearch
 

नेताओं की पसंद हैं ये ज्योतिषी, पड़ा छापा तो मिले 1.7 करोड़

कर्नाटक में नेताओं के बीच लोकप्रिय एक ज्योतिषी के दो परिसरों पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापा मार कर 1.7 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है.

Advertisement
X

कर्नाटक में नेताओं के बीच लोकप्रिय एक ज्योतिषी के दो परिसरों पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापा मार कर 1.7 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है.

Advertisement

आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि बैंगलोर के आरटी नगर तथा आशियाना एक्सटेंशन में ज्योतिषी के दो परिसरों पर 40 लाख रुपये नकद रखे होने की सूचना मिलने पर शनिवार को आयकर विभाग ने छापा मारा.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘नकदी रखे होने में चुनाव से जुड़ी कोई गड़बड़ी नहीं पायी गयी. आयकर अधिनियम के प्रावधानों के तहत कानूनी प्रक्रिया पूरी होने पर नकदी सौंप दी जाएगी.’

अधिकारी ने बताया कि इस ज्योतिषी के यहां राज्य के नेताओं का लगातार आना जाना लगा रहता है और इसीलिए उसके परिसरों की तलाशी ली गयी.

निर्वाचन आयोग के निर्देशों के आधार पर आयकर विभाग के अधिकारी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए अवैध धन को लेकर कड़ी नजर रख रहे हैं.

Advertisement
Advertisement