कर्नाटक में जनता दल सेक्युलर (JDS) ने भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) से हाथ मिलाने की खबरों को खारिज किया है. पार्टी ने शनिवार को कहा कि जेडीएस के बीजेपी से हाथ मिलाने की अफवाहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को ध्यान नहीं देना चाहिए. यह सिर्फ बकवास और निराधार है.
जेडीएस ने अपने समर्थकों से अपील की है कि पार्टी में शामिल हों और आइए पार्टी को नए सिरे से खड़ा करने की कोशिश करें. पार्टी ने ट्वीट कर अपील की है कि पार्टी के कार्यकर्ता लोगों से संपर्क करें और पार्टी का विस्तार करें.
जेडीएस के आधिकारिक ट्वीट में यह भी कहा गया है कि हम हमेशा लोगों के लिए काम करेंगे. लेकिन बीजेपी से हाथ मिलाने का मतलब लोगों के खिलाफ काम करना है.
बता दें इससे पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि जेडीएस के नेता बीजेपी के समर्थन में उतरने के लिए तैयार हैं. पार्टी के अंदर से ही बीजेपी के समर्थन की आवाज उठने लगी है. कहा जा रहा था कि जेडीएस के विधायकों ने बीजेपी सरकार को अगले तीन साल तक सुरक्षित रखने के लिए बीजेपी का समर्थन करने की मांग की थी.
Ex-K'taka CM & JD(S) leader, HD Kumaraswamy: Noticed news about joining hands with BJP, it's baseless. Legislators&party workers need not pay heed to such rumours, which is far from truth. We'll build the party by 'janseva'. Our fight for the common man will continue. (file pic) pic.twitter.com/u3lVsQksGT
— ANI (@ANI) July 27, 2019
ऐसा भी कयास लगाया जा रहा था कि विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से कहा है कि समर्थन सरकार में शामिल होकर अथवा बाहर से समर्थन देकर किया जा सकता है. अब पार्टी ने सभी खबरों को निराधार बताया है.
बता दें कि कर्नाटक में कई दिनों तक चले राजनीतिक उठापटक के बाद शुक्रवार को बी. एस. येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल ने येदियुरप्पा को राजभवन में एक सादे समारोह में शाम करीब 6:30 बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.