बच्चा चोरी की अफवाह अब उत्तर भारत से दक्षिण भारत पहुंच चुकी है. कर्नाटक के कलबुर्गी में बच्चा चोरी के शक में दो लोगों की पिटाई का मामला सामने आया है. दोनों ही पिता-पुत्र बताए जाते हैं. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को किसी तरह भीड़ से बचाया.
यह घटना कलबुर्गी के अफजलपुर तालुके की है. जानकारी के मुताबिक, भीड़ ने जिन बाप और बेटे की पिटाई की, वह दोनों ज्योतिषी हैं. बताया जाता है कि वह लोग एक गांव में रुक गए थे और कुछ बच्चों को खाने के लिए बिस्कुट दिए थे.
स्थानीय लोगों ने उन्हें देखकर बच्चा चोर बताया. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए और दोनों पिता-पुत्र पर टूट पड़े. आक्रोशित भीड़ ने दोनों की पिटाई शुरू कर दी. इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पिता-पुत्र को किसी तरह भीड़ के चंगुल से बचाया.
बता दें कि अभी शनिवार को ही झारखंड के जमशेदपुर में बच्चा चोरी के शक में पिटाई से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने उसे भीड़ से बचाकर जैसे-तैसे एजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां वह जिंदगी की जंग लड़ रहा है. उसके सर में गंभीर चोट आई है. झारखंड में ही पिछले सप्ताह भीड़ की बेरहम पिटाई से 50 वर्ष के एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया था.