कर्नाटक में बदलते घटनाक्रम में राज्य के लोकायुक्त संतोष हेगड़े ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने शिकायत की कि उनकी एजेंसी जो मामले देख रही है उन्हें उनके तार्किक अंजाम तक पहुंचाने के लिए समुचित शक्तियां नहीं दी गयी हैं.
हेगड़े ने अपने इस्तीफे के चौंकाने वाले कदम की खबर के बाद किये गये संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘बिना कामकाज के मैं बेकार बैठे नहीं रहना चाहता. इतना काफी नहीं कि मैं केवल लोगों को पकड़ू. मामलों को तार्किक अंजाम तक पहुंचाने के लिए मुझे शक्तियों की जरूरत है.’
हेगड़े ने चार वर्ष पहले इस पद को ग्रहण किया था. बीते चार वर्षों में हेगड़े ने भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कई छापे मरवाये थे.
लोकायुक्त ने इस खबर से इनकार किया कि उनके खिलाफ अवमानना का नोटिस जारी होने की बात कन्नड़ टीवी चैनल द्वारा प्रसारित किये जाने के बाद वह इस्तीफा दे रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘मुझे अवमानना का कोई नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है. चैनल ने जो खबर प्रसारित की है, सच्चाई से दूर दूर तक उसका कुछ लेना देना नहीं है. मैं इसके खिलाफ मानहानि का मुकदमा कर सकता हूं. इस विकल्प पर मैं विचार करूंगा.’