नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं. विरोध- प्रदर्शन के दौरान कई स्थानों पर हिंसक घटनाएं भी हुईं, जिनमें दक्षिण भारत का राज्य कर्नाटक भी शामिल है. कर्नाटक के मंगलौर में हुई हिंसा के दौरान दो लोगों की मौत हो गई थी.
मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए शनिवार को पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल मंगलौर पहुंचा. दिनेश त्रिवेदी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और मृतकों के परिजनों को पांच- पांच लाख रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा.
Mangaluru: Trinamool Congress delegation led by senior leader Dinesh Trivedi hands over Rs 5 lakh compensation to kin of one of the two people who died during protests against #CitizenshipAmendmentAct on December 19. #Karnataka pic.twitter.com/pixGH8z2Cy
— ANI (@ANI) December 28, 2019
गौरतलब है कि टीएमसी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मृतकों के परिजनों से मुलाकात के लिए पिछले दिनों उत्तर प्रदेश भी गया था. प्रतिनिधिमंडल को उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखनऊ एयरपोर्ट पर ही रोक लिया था. बाद में नेताओं को वापस कोलकाता रवाना कर दिया गया था.
प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं ने हिरासत में लिए जाने का दावा किया था. बता दें कि कर्नाटक सरकार ने भी उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर ही मंगलौर में हुए उपद्रव के दौरान हुई क्षति की भरपाई उपद्रवियों से ही करने का ऐलान किया है.