scorecardresearch
 

कर्नाटक: मंत्री की पत्नी का वीडियो वायरल, घूस ले रही थीं

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को फिर शर्मिंदा होना पड़ा है. कर्नाटक के सामाजिक कल्याण मंत्री एच अंजानिया की पत्नी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक टेंडर को हरी झंडी देने के लिए वह कथित तौर पर 7 लाख रुपये की घूस ले रही हैं.

Advertisement
X
कर्नाटक के सामाजिक कल्याण मंत्री एच अंजानिया
कर्नाटक के सामाजिक कल्याण मंत्री एच अंजानिया

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को फिर शर्मिंदा होना पड़ा है. कर्नाटक के सामाजिक कल्याण मंत्री एच अंजानिया की पत्नी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक टेंडर को हरी झंडी देने के लिए वह कथित तौर पर 7 लाख रुपये की घूस ले रही हैं. वीडियो एक चैनल के स्टिंग ऑपरेशन का है.

Advertisement

यह टेंडर मोरारजी देसाई रेजिडेंशियल स्कूल के हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को खाने की सप्लाई का है. स्कूल सामाजिक कल्याण विभाग के दायरे में आता है. टीवी चैनल पर चलने के बाद उनकी पत्नी का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.

क्या बोले मुख्यमंत्री
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बताया कि उन्होंने इस वीडियो और मंत्री व उनकी पत्नी पर लगे आरोपों की डिटेल मांगी है. उन्होंने कहा कि कोई कार्रवाई करने से पहले मैं पूरी जानकारी हासिल करूंगा. जब इस वीडियो की खबर आई तब सिद्धारमैया कैबिनेट बैठक में थे.

अंजानिया पर दूसरी बार लगे आरोप
यह दूसरी बार है जब अंजानिया पर इस तरह के आरोप लगे हैं. इससे पहले जून में होस्टल के छात्रों के लिए बेड और तकियों की खरीद में उन पर 14 करोड़ रुपये की हेराफेरी करने का आरोप लगा था. विपक्ष के दबाव में मुख्यमंत्री ने सीआईडी को इसकी जांच के आदेश दिए थे.

Advertisement
Advertisement