कर्नाटक के हाउसिंग मिनिस्टर एम एच अंबरीश के 1.16 करोड़ रुपये के मेडिकल बिल भुगतान को सहमति देकर राज्य सरकार फंस गई है. मामले की वजह से प्रदेश के सियासी हलकों में तूफान खड़ा हो गया है.
मंत्री ने हाल ही में सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में अपना इलाज कराया था, जिसका बिल 1.16 करोड़ बना. मंत्री ने सीधे राज्य सरकार को बिल थमा दिया और इसका भुगतान कराने की मांग की. सरकार ने इस भारी-भरकम बिल को सहमति दे दी.
भुगतान की अधिकतम सीमा 5 लाख!
अंबरीश को फेफड़ों से जुड़ी बीमारी थी, जिसका इलाज कुछ समय बेंगलुरू के विक्रम
हॉस्पिटल में चला. यहां से उन्हें सिंगापुर शिफ्ट कर दिया गया. मेडिकल अटेंडेंस रूल 1958 के मुताबिक अगर बीमारी से जुड़ी सुविधाएं देश में उपलब्ध हों तो इलाज देश में ही कराना होगा. लेकिन कुछ खास वजहों से इलाज देश से बाहर भी कराया जा सकता है. ऐसे मामले में भी बिल भुगतान की अधिकतम सीमा 5 लाख रुपये है.
अंबरीश के परिवार ने उन्हें सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. बिल में अंबरीश, उनके परिवार और डॉक्टर का हवाई किराया और डॉक्टरी खर्च शामिल है. जब कर्नाटक के मुख्यमंत्री से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा की कुछ खास मामलों में नियमों में छूट दी जा सकती है.