हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) का मिराज 2000 विमान बेंगलुरु में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस हादसे में दोनों पायलट की मौत हो गई. यह हादसा सुबह 10.30 बजे हुआ. बता दें कि पिछले 5 दिनों में ये दूसरा विमान हादसा है. इससे पहले उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सोमवार को वायुसेना का लड़ाकू विमान जगुआर क्रैश हो गया था.
आज सुबह 10.30 बजे बजे मिराज-2000 ने बेंगलुरू एचएएल की हवाई पट्टी से उड़ान भरी, लेकिन इसके बाद इसमें कुछ खराबी आ गई. दुर्घटना के बाद विमान में सवार दोनों पायलटों ने पैराशूट की मदद से छलांग लगाई, लेकिन बाद में दोनों की मौत हो गई.
A Mirage-2000 aircraft crashed at HALAirport during a sortie today at around 10:30 am. Both pilots ejected. Further details are awaited. @drajaykumar_ias @DefProdnIndia @SpokespersonMoD @gopalsutar
— HAL (@HALHQBLR) February 1, 2019
इससे पहले सोमवार को गोरखपुर से उड़ान भरने के कुछ देर बाद जगुआर विमान कुशीनगर में क्रैश हो गया था. हालांकि, इस हादसे में राहत की बात यह रही कि इसमें पायलट को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. ये विमान कुशीनगर के ग्रामीण हिस्से में खेतों में जाकर गिरा.