scorecardresearch
 

कर्नाटक ने नैनो के लिए 1000 एकड़ जमीन देने की पेशकश की

यह नैनो प्‍लांट को अपने राज्‍य में लगाने की चाहत ही है कि कर्नाटक सरकार ने टाटा मोटर्स को प्‍लांट के लिए 1000 एकड़ जमीन की पेशकश की है.

Advertisement
X

यह नैनो प्‍लांट को अपने राज्‍य में लगाने की चाहत ही है कि कर्नाटक सरकार ने टाटा मोटर्स को प्‍लांट के लिए 1000 एकड़ जमीन की पेशकश की है. राज्‍य के मुख्‍यमंत्री बी एस येदुरप्‍पा ने टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक जी रविकांत से बृहस्‍पतिवार को बैंगलोर में मुलाकात की. टाटा मोटर्स की राज्‍य में पहले ही एक निर्माण इकाई है.

राज्‍य के उद्योग मंत्री ने वर्तमान प्‍लांट का दौरा करने के बाद कहा कि सरकार टाटा को नैनो प्‍लांट के लिए अतिरिक्‍त जमीन के साथ सुविधाएं देने को तैयार है. राज्‍य कैबिनेट ने टाटा को आमंत्रित करने पर पहले ही निर्णय ले लिया है.

पश्चिम बंगाल में विपक्षी तृणमूल कांग्रेस के सिंगूर जमीन विरोध के बाद पंजाब, उत्‍तराखंड और महाराष्‍ट्र ने टाटा को अपने यहां प्‍लांट लगाने का निमंत्रण दे रखा है.

Advertisement
Advertisement