scorecardresearch
 

हाईकोर्ट में कर्नाटक पुलिस का कबूलनामा- आध्यात्मिक दौरे पर है नित्यानंद

कर्नाटक हाईकोर्ट में कर्नाटक पुलिस ने दावा किया है कि नित्यानंद आध्यात्मिक दौरे पर है. कोर्ट ने याचिका के संबंध में कर्नाटक पुलिस को नोटिस जारी किया था.

Advertisement
X
भगोड़ा कथित धर्मगुरु नित्यानंद (Courtesy- फेसबुक)
भगोड़ा कथित धर्मगुरु नित्यानंद (Courtesy- फेसबुक)

Advertisement

  • रेप और अपहरण मामले में फरार चल रहा है नित्यानंद
  • कोर्ट ने कर्नाटक पुलिस को जारी किया था याचिका पर नोटिस

कर्नाटक हाईकोर्ट में कर्नाटक पुलिस ने कहा है कि कथित धर्मगुरु नित्यानंद फिलहाल आध्यात्मिक दौरे पर है. इस बाबत एक्टिविस्ट लेनिन ने एक याचिका दायर की थी जिसमें मांग की गई थी कि 2010 के रेप केस में नित्यानंद की जमानत रद्द की जाए.

याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 31 जनवरी को पुलिस को नोटिस जारी किया था. इसके बाद पुलिस का बयान सामने आया है. डीएसपी बलराज इस केस के जांच अधिकारी हैं. उन्होंने कोर्ट में रिपोर्ट फाइल की है. उन्होंने कहा कि नित्यानंद की जगह उसकी सहयोगी कुमारी अर्चनानंदा को नोटिस थमाया गया है क्योंकि आरोपी नित्यानंद अपने बिदाडी आश्रम में नहीं मिलता है.

इस बीच, कुमारी अरचाहंदा ने सोमवार को पुलिस पर आरोप लगाते हुए अदालत में एक हलफनामा दायर किया और कहा कि बाद पुलिस ने उन्हें नोटिस स्वीकार करने के लिए मजबूर किया. अरचाहानंद ने कहा कि वह पहले ही साफ कर चुकी हैं कि उनके पास नित्यानंद के ठिकाने के बारे में कोई सुराग नहीं है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नित्यानंद पर मोदी सरकार ने कसा शिकंजा, रद्द किया पासपोर्ट, नए का आवेदन भी खारिज

मुकदमे से बचने के लिए छोड़ा देश

बलात्कार के आरोपी नित्यानंद की जमानत रद्द करने की याचिका पर आज कर्नाटक हाई कोर्ट में जस्टिस जॉन माइकल कुन्हा ने सुनवाई की थी. शिकायतकर्ता लेनिन के वकील ने दलीलें दीं कि अभियुक्त नित्यानंद ने मुकदमे से बचने के लिए देश छोड़ दिया है. वह ट्रायल कोर्ट के समक्ष दायर अपनी छूट याचिकाओं में भारत में होने का दावा कर रहा है, लेकिन उस दौरान उसने इक्वाडोर में शरण ली है. उसके पास दूसरा पासपोर्ट भी है.

5 फरवरी को याचिका पर फैसला

अभियोजक ने अदालत को सूचित किया कि उन्हें इस समय परीक्षण के लिए उसकी उपस्थिति की जरूरत नहीं है. अदालत ने विस्तृत दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट इस मामले पर 5 फरवरी को फैसला सुनाएगा.

जारी हो चुका है रेड कॉर्नर नोटिस

रेप और अपहरण मामले में फरार चल रहे नित्यानंद की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इंटरपोल ने गुजरात पुलिस की अपील पर नित्यानंद के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है. नित्यानंद पिछले साल से फरार चल रहा है. इसके अलावा रेप और अपहरण के आरोपी नित्यानंद के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की प्रकिया भी शुरू कर दी गई है.

Advertisement
Advertisement