कर्नाटक के सियासी संकट पर जारी रार के बीच संसदीय मामलों के केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विधानसभा अध्यक्ष से जल्द फैसला लेने की मांग की है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गुरुवार को जोशी ने कहा कि यह संवैधानिक संकट जल्द समाप्त होना चाहिए.
जोशी ने कहा कि इस्तीफा देने वाले विधायक व्यक्तिगत रूप से विधानसभा अध्यक्ष से मिले हैं. उनसे मुलाकात कर विधायकों ने अपना इस्तीफा सौंपा है, ऐसे में इस पर जल्द फैसला लिया जाना चाहिए.
गौरतलब है कि पिछले दिनों कांग्रेस और जेडीएस के 16 विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. विधायकों के इस्तीफा देने के बाद प्रदेश की एचडी कुमारस्वामी सरकार संकट में आ गई है. कांग्रेस और जेडीएस ने अपने स्तर से विधायकों को मनाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन वह अभी तक नाकाम रही है. बागी विधायकों ने राज्य के बाहर मुंबई में डेरा डाल रखा है.Union Minister Pralhad Joshi on Karnataka political situation: Speaker should take the decision early, they (Rebel MLAs) have all met personally and submitted their resignations. This constitutional crisis should end as soon as possible. (11.7.19) pic.twitter.com/vX8ub07MYs
— ANI (@ANI) July 11, 2019
सत्ताधारी जेडीएस कांग्रेस गठबंधन और बागी नेताओं के बीच तू डाल-डाल, मैं पात-पात का खेल चल रहा है. कुमारस्वामी सरकार में सभी मंत्रियों से इस्तीफा दिलवा गठबंधन ने बागियों को मंत्री पद ऑफर करने का भी मूड बना लिया. इस प्रस्ताव के साथ बागियों से बात करने के लिए कांग्रेस नेता शिवकुमार मुंबई भी रवाना हो गए थे.
बता दें कि विधायकों का इस्तीफा स्वीकार हो जाने की स्थिति में कुमारस्वामी सरकार अल्पमत में आ जाएगी. ऐसी स्थिति में विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने और शक्ति परीक्षण के समय मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने को विवश हुए बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो जाएगा.