कर्नाटक में गहराया सियासी संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच सूबे के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी और डीके शिवकुमार ने अस्पताल में बेल्लारी से कांग्रेस विधायक नागेंद्र से मुलाकात की. कुमारस्वामी और डीके शिवकुमार ने उनका हालचाल लिया. साथ ही नागेंद्र से जानना चाहा कि क्या वो फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेने आ सकते हैं?
आपको बता दें कि कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन पर मंडरा रहे संकट पर बीजेपी बारीकी से नजर बनाए हुए है. अगर कुमारस्वामी विधानसभा में अपना बहुमत साबित नहीं कर पाते हैं, तो बीजेपी सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है.
वहीं, बहुजन समाज पार्टी के विधायक एन महेश ने कहा, 'मेरा समर्थन कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार को है. बीजेपी की ओर से किसी ने मुझसे कोई संपर्क नहीं किया. अगर बीएस येदियुरप्पा मुझसे बात करना चाहते हैं, तो वो कर सकते हैं. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. समर्थन करना और बातचीत करने दोनों बिल्कुल अलग-अलग चीजे हैं.'
कर्नाटक में बागी विधायक और मंत्री एमटीबी नागराज ने ऐलान किया कि वह अपना इस्तीफा वापस लेकर कांग्रेस में रहेंगे. मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और सिद्धारमैया ने एमबीटी नागराज के मनाए जाने के बाद एमटीबी नागराज ने यह फैसला लिया है. एमटीबी नागराज ने कांग्रेस नेताओं से वादा किया कि वे विधायक सुधाकर को भी वापस ले आएंगे. सूत्रों ने कहा, रामलिंगा रेड्डी भी मान चुके हैं और वह भी रविवार तक किसी नतीजे पर पहुंच सकते हैं.