कर्नाटक के बेलागवी में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है. बेलागवी-गोवा सड़क पर कई जगहों पर भारी चट्टानें गिरी हैं. प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. इस वजह से गाड़ियों की आवाजाही पर असर पड़ रहा है. बारिश के कारण इलाके में धुंध छाई हुई है.
वहीं कृष्णा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश के बाद उत्तर कर्नाटक के कई क्षेत्रों में फिर से सैलाब आने का खतरा है. करीब एक महीना पहले ही क्षेत्र में जानलेवा बाढ़ आई थी. कृष्णा और उसकी सहायक नदियां जैसे मालप्रभा, घाटप्रभा, वेदगंगा, दूधगंगा और हिरण्यकेशी नदी कई जिलों में तबाही मचाने के बाद फिर से उफान पर हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) के निदेशक जी एस श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि पिछले तीन दिनों से हम नारायणपुर (बांध) से दो लाख से ज्यादा क्यूसेक पानी छोड़ चुके हैं. इससे कुछ पुल और बांध पानी में डूब गए हैं और संचार बाधित हुआ है.
देश के कई इलाकों में इन दिनों बारिश का कहर जारी है. चार सितंबर को कर्नाटक में भी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया था. भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर कर्नाटक में आने वाले दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. इस दौरान सभी नोडल अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया था.