कर्नाटक में राज्यसभा की चार सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. जनता दल (सेक्युलर) की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा मंगलवार को नामांकन करेंगे. वहीं, देवगौड़ा को चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस विधायकों के समर्थन की जरूरत पड़ेगी. ऐसे में देवगौड़ा के पुत्र व पूर्व सीएम कुमारस्वामी ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चाहती हैं कि देवगौड़ा राज्यसभा चुने जाएं.
कुमारस्वामी ने ट्वीट कर कहा कि जेडीएस विधायकों के अनुरोध और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कहने पर एचडी देवगौड़ा ने राज्यसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इसके लिए मंगलवार को देवगौड़ा नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. कुमारस्वामी ने कांग्रेस को समर्थन के लिए धन्यवाद कहा है. हालांकि, कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को प्रत्याशी घोषित किया है.
Former PM @H_D_Devegowda have decided to contest the Rajya Sabha elections at the request of party legislators, @INCIndia Sonia Gandhi Ji and several national leaders. He is going to file his nominations tomorrow. Thanks to Sri DeveGowda for agreeing to everyone's consensus.
— H D Kumaraswamy (@hd_kumaraswamy) June 8, 2020
बता दें कि मौजूदा विधायकों के आंकड़ों के लिहाज से कर्नाटक में चार राज्यसभा सीटों में से बीजेपी की दो सीटें पक्की हैं और एक सीट पर कांग्रेस की जीत तय है. ऐसे में चौथी सीट के लिए जेडीएस की ओर से एचडी देवगौड़ा चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है. जेडीएस के पास फिलहाल 34 विधानसभा सदस्य हैं. ऐसे में एचडी देवगौड़ा को जीत के लिए 10 वोट के समर्थन की जरूरत पड़ेगी.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार ने साफ कर दिया है कि पार्टी ने राज्यसभा सीट के लिए एक ही उम्मीदवार को उतारने का फैसला किया है और मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशी हैं. देवगौड़ा के समर्थन के सवाल पर शिवकुमार ने कांग्रेस एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है. उन्होंने आगे कहा कि किसी भी सूरत में बीजेपी के तीसरे कैंडिडेट को चुनाव जीतने नहीं दिया जाएगा. देवगौड़ा के समर्थन के संबंध में सोनिया गांधी से बात करने के बाद कोई निर्णय लिया जाएगा.