राउडी-शीटर और शिवाजीनगर से पार्षद फरीदा के पति इश्तियाक को गिरफ्तार किया गया है. बेंगलुरु के चर्चित आई मॉनेटरी एडवाइजरी (आईएमए) घोटाला मामले के आरोपी मंसूर खान से 2 करोड़ रुपये लेने के मामले में इश्तियाक की गिरफ्तारी हुई है.
उधर मामले के आरोपी मंसूर खान पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है. मंसूर खान से जुड़े आईएमए घोटाले की जांच के लिए बेंगलुरु के एक क्षेत्रीय आयुक्त (रीजनल कमिश्नर) को नियुक्त किया गया. मंसूर खान पर करीब 30 हजार मुस्लिम लोगों को ठगने का आरोप है. उसे 19 जुलाई को देर रात दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. वह करीब 2000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर दुबई भाग गया था.
Karnataka: Rowdy-sheeter and Shivajinagar Corporator Farida's husband Ishtiaq (file pic) has been arrested in connection with IMA ponzi scam case for taking Rs 2 crore from founder-owner Mohammed Mansoor Khan. pic.twitter.com/bEwcyCNtpA
— ANI (@ANI) July 30, 2019
क्या है पूरा मामला
मंसूर खान की आईएमए ने अपनी स्कीम में 14 से 18 फीसदी के भारी रिटर्न का लालच देकर हजारों निवेशक को धोखा दिया था जिसके बाद करीब 25 हजार लोगों ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी.
पुलिस ने आईएमए जयनगर के दफ्तर में और मंसूर खान के घर में छापा मारा था. जिसमें करोड़ों रुपये की ज्वैलरी और दस्तावेज जब्त किए थे. बता दें कि पोंजी स्कीम एक तरह की धोखाधड़ी है जिसमें निवेशकों को लुभाने के लिए नए निवेशकों से लिए गए पैसे पुराने निवेशकों को लाभ के तौर पर दे दिया जाता है.