scorecardresearch
 

कर्नाटक में सेल्समैन ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा प्रधानमंत्री का नाम

कर्नाटक में एक 32 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. जूते की एक कंपनी में काम करने वाले इस संतोष गौड़ा नाम के युवक ने अपने सुसाइड नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कथित खराब प्रशासन को ठहराया है. खत में उसने पाकिस्तान की ओर से सीमा पर हो रहे लगातार हमलों को मुंहतोड़ जवाब ना दे पाने के प्रति भी नाराजगी जताई.

Advertisement
X

कर्नाटक में एक 32 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. जूते की एक कंपनी में काम करने वाले इस संतोष गौड़ा नाम के युवक ने अपने सुसाइड नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कथित खराब प्रशासन को ठहराया है. खत में उसने पाकिस्तान की ओर से सीमा पर हो रहे लगातार हमलों को मुंहतोड़ जवाब ना दे पाने के प्रति भी नाराजगी जताई.

Advertisement

संतोष कुमार अप्पास्वामी गौड़ा चिकमंगलूर जिले का रहने वाला था. संतोष का शव एक पड़ोसी ने शाम करीब साढ़े 7 बजे फंदे पर झूलता देखा.

पुलिस ने उसके कमरे से तीन पन्नों का कन्नड़ में लिखा सुसाइड नोट बरामद किया है. पहले दो पन्नों में उसने अपनी असफलता और अधिक पैसा ना कमा पाने की बात कही है. फिर तीसरे पेज पर उसने देश के राजनीतिक हालत को कोसा है. खत में उसने मनमोहन सिंह पर देश को एक अच्छा प्रशासन दे पाने में नाकाम रहने का आरोप लगाया है.

संतोष अपनी ग्रेजुएशन पूरी किए बगैर 12 साल पहले अपने गांव से बेंगलुरू शिफ्ट हो गया था. बेंगलुरू आकर उसने बतौर सेल्समैन कई कंपनियों के साथ काम किया. चार साल पहले वह एक जूता कंपनी के साथ जुड़ गया.

संतोष के करीबियों ने पुलिस को बताया वह अपनी नाकामियों के चलते काफी तनाव में था. उसे शराब और जुए की बुरी आदत लग गई थी. उसे ये भी दुख था कि वह अपने बूढ़े मां-बाप की सेवा नहीं कर पाया.

Live TV

Advertisement
Advertisement