scorecardresearch
 

किराएदार के चक्कर में रेत माफिया से जुड़े बदमाशों ने काटा महिला का हाथ

बंगलुरू में रेत माफिया से जुड़े तीन बदमाशों के एक महिला के हाथ काटने का मामला सामने आया है.

Advertisement
X
घटना के बाद सभी आरोपी फरार
घटना के बाद सभी आरोपी फरार

बंगलुरू में रेत माफिया से जुड़े तीन बदमाशों के एक महिला के हाथ काटने का मामला सामने आया है.

Advertisement

बदमाश महिला के घर पर किराए पर रहने वाले दो लोगों पर हमला करने गए थे. गलत पहचान की वजह से बदमाशों ने मंगला गौरी नाम की महिला का हाथ काट दिया. हमलावर घटना के बाद मौके से फरार हैं. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. महिला के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.

पीड़िता मंगला गौरी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि महिला के हाथ को सर्जरी कर फिर सो जोड़ा गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, महिला के हाथ की सही स्थिति कुछ हफ्तों में पता चल सकेगी. ये घटना गुरुवार की है. घटना के वक्त मंगला के पति घर पर मौजूद नहीं थे.

किराएदारों पर हमला करने आए थे बदमाश
एक जांच अधिकारी ने बताया कि रेत माफिया से जुड़े लोगों का पीड़िता के घर में किराए पर रहने वाले कुमार और नंजे गौड़ा से कुछ विवाद था. बदमाश उन्ही पर हमला करने के मकसद से आए थे. बदमाशों को ये गलतफहमी थी कि मंगला कुमार और नंजे के परिवार की ही सदस्य हैं, इसी के चलते बदमाशों ने मंगला पर हमला किया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मामले में केस दर्ज आरोपियों को पकड़ने के लिए मुहिम तेज कर दी है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement