बेंगलुरु आईएएस अफसर डीके रवि की खुदकुशी केस में जांच का जिम्मा सीआईडी को सौंप दिया गया है. दूसरी ओर बालू माफिया के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले आईएएस अधिकारी की रहस्यमयी मौत के बाद कोलार में स्थिति तनाव ग्रस्त बन गई है. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की मौत के बाद कोलार में शटडाउन की स्थिति है.
Kolar (Karnataka) : Shutdown in Kolar following death of a senior IAS officer. pic.twitter.com/br72mkClek
— ANI (@ANI_news) March 17, 2015
इस बीच बीजेपी ने आईएएस अधिकारी की रहस्यमयी मौत के मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी. बीजेपी नेता और विधायक सुरेश कुमार ने कहा कि सीबीआई जांच के अलावा इस मामले में कोई विकल्प नहीं है.
To clear the doubts, I think in this case we have no alternative but to go for CBI enquiry: Suresh Kumar (BJP MLA) on IAS officer found dead
— ANI (@ANI_news) March 17, 2015
It’s most unfortunate. Truth must emerge in totality: Manish Tewari on IAS officer found dead in Bengaluru pic.twitter.com/j6wn9RfbPv
— ANI (@ANI_news) March 17, 2015
वहीं बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर एमएन रेड्डी ने कहा कि डीके रवि बहादुर ऑफिसर थे और यह स्वाभाविक है कि लोग उनकी मौत को आत्महत्या ना माने.
Investigation is on; no one needs to jump to any conclusion. No single angle will be left untouched: MN Reddi pic.twitter.com/TYA887eiqP
— ANI (@ANI_news) March 17, 2015
रेड्डी ने कहा कि घटना स्थल की फोरेंसिक, मेडिकल और घटनास्थल की जांच से पहली नजर में आत्महत्या का मामला नजर आता है. उन्होंने कहा कि जांच चल रही है और किसी भी निर्णय पर पहुंचने की जल्दी नहीं है. मामले में कोई भी कोण छोड़ा नहीं जाएगा.
आईएएस ऑफिसर की मौत पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि पहली नजर में यह आत्महत्या का मामला लगता है. हालांकि हमें मौत के असली कारणों का पता नहीं है.
Police is capable of investigating; let us see if it is to be referred to be CID or CBI: CM Siddaramaiah pic.twitter.com/fzbQJDCOhw
— ANI (@ANI_news) March 17, 2015