scorecardresearch
 

टीपू सुल्तान की जयंती पर विवाद गहराया, वंशज की अपील- विवाद खत्म कराएं PM मोदी

टीपू सुल्तान की जयंती पर विवाद में लगातार उबाल आता जा रहा है. अब टीपू सुल्तान के वंशज ने विवाद खत्म करने के लिए PM नरेंद्र मोदी से दखल देने की मांग की है. दूसरी ओर बीजेपी ने कर्नाटक के सीएम से इस्तीफे की मांग की है.

Advertisement
X
टीपू सुल्तान के वंशज ने पीएम मोदी से अपील की है
टीपू सुल्तान के वंशज ने पीएम मोदी से अपील की है

टीपू सुल्तान की जयंती पर विवाद में लगातार उबाल आता जा रहा है. अब टीपू सुल्तान के वंशज ने विवाद खत्म करने के लिए PM नरेंद्र मोदी से दखल देने की मांग की है. दूसरी ओर बीजेपी ने कर्नाटक के सीएम से इस्तीफे की मांग की है.

Advertisement

टीपू सुल्तान के वंशज ने की अपील
इस मामले में कर्नाटक में जारी सियासत के बीच टीपू सुल्तान के वंशज ने कहा है कि विवाद खत्म होना चाहिए. उन्होंने प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की अपील करते हुए कहा कि इतिहास से छेड़छाड़ करने के लिए जानबूझकर विरोध किया जा रहा है.

बीजेपी ने मांगा सीएम सिद्दारमैया का इस्तीफा
दूसरी ओर, बीजेपी ने इस मामले में कांग्रेस पर सियासी हमला बोला है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया वहां के हालात संभाल नहीं पा रहे हैं. पार्टी ने सीएम से इस्तीफा देने की मांग की है. बीजेपी ने पूछा है कि क्या अब सोनिया गांधी कर्नाटक जाकर मार्च करेंगी? 

टीपू सुल्तान के नाम पर नहीं होगा एयरपोर्ट
कर्नाटक के CM सिद्दारमैया ने ट्वीट किया है कि केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट का नाम बदलकर टीपू सुल्तान के नाम पर नहीं किया जा रहा है.

Advertisement

 

शुक्रवार को VHP का 'कर्नाटक बंद'
टीपू सुल्तान की जयंती के आयोजन को लेकर जारी विवाद के मामले पर विश्व हिंदू परिषद ने शुक्रवार को कर्नाटक बंद का आह्वान किया है.

गिरीश कर्नाड से अवॉर्ड वापस लेने की मांग
एक कन्नड़ कार्यकर्ता ने बयान के बाद विवादों में आए एक्टर गिरीश कर्नाड को गिरफ्तार करने और ज्ञानपीठ अवॉर्ड वापस लेने की मांग की है. इससे पहले गिरीश कर्नाड को जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है. कर्नाड को ट्व‍िटर पर धमकी दी गई कि उनका भी वही हाल होगा, जो कन्नड़ लेखक एमएम कलबुर्गी का हुआ था. धमकी मिलने के बाद कर्नाड ने तुरंत माफी मांग ली. पुलिस ने धमकी मामले में FIR दर्ज कर ली है.

 

बीजेपी सांसद को भी मिली धमकी
इस विवाद में BJP सांसद प्रताप सिम्हा को जान से मारने धमकी दी गई है. बीजेपी सांसद को फेसबुक पर धमकी मिलने के बाद पुलिस ने उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी है. दरअसल, प्रताप सिम्हा ने टीपू सुल्तान की जयंती मामले पर टिप्पणी की थी.

Advertisement
Advertisement