टीपू सुल्तान की जयंती पर विवाद में लगातार उबाल आता जा रहा है. अब टीपू सुल्तान के वंशज ने विवाद खत्म करने के लिए PM नरेंद्र मोदी से दखल देने की मांग की है. दूसरी ओर बीजेपी ने कर्नाटक के सीएम से इस्तीफे की मांग की है.
टीपू सुल्तान के वंशज ने की अपील
इस मामले में कर्नाटक में जारी सियासत के बीच टीपू सुल्तान के वंशज ने कहा है कि विवाद खत्म होना चाहिए. उन्होंने प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की अपील करते हुए कहा कि इतिहास से छेड़छाड़ करने के लिए जानबूझकर विरोध किया जा रहा है.
These protests being done deliberately, history of Tipu Sultan being distorted -Anwar Shah,Descendant of Tipu Sultan pic.twitter.com/nDOug5Io5W
— ANI (@ANI_news) November 12, 2015
बीजेपी ने मांगा सीएम सिद्दारमैया का इस्तीफा
दूसरी ओर,
बीजेपी ने इस मामले में कांग्रेस पर सियासी हमला बोला है. बीजेपी ने आरोप
लगाया है कि कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया वहां के हालात संभाल नहीं पा रहे
हैं. पार्टी ने सीएम से इस्तीफा देने की मांग की है. बीजेपी ने पूछा है कि
क्या अब सोनिया गांधी कर्नाटक जाकर मार्च करेंगी?
टीपू सुल्तान के नाम पर नहीं होगा एयरपोर्ट
कर्नाटक के CM सिद्दारमैया ने ट्वीट किया है कि केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट का नाम बदलकर टीपू सुल्तान के नाम पर नहीं किया जा रहा है.
Govt is NOT changing the name of KempeGowda Intl Airport to #TipuSultan airport. Here is a detailed statement. pic.twitter.com/C44x0769dh
— CM of Karnataka (@CMofKarnataka) November 12, 2015
शुक्रवार को VHP का 'कर्नाटक बंद'
टीपू सुल्तान की जयंती के आयोजन को लेकर जारी विवाद के मामले पर विश्व हिंदू परिषद ने शुक्रवार को कर्नाटक बंद का आह्वान किया है.
गिरीश कर्नाड से अवॉर्ड वापस लेने की मांग
एक कन्नड़ कार्यकर्ता ने बयान के बाद विवादों में आए एक्टर गिरीश कर्नाड को गिरफ्तार करने और ज्ञानपीठ अवॉर्ड वापस लेने की मांग की है. इससे पहले गिरीश कर्नाड को जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है. कर्नाड को ट्विटर पर धमकी दी गई कि उनका भी वही हाल होगा, जो कन्नड़ लेखक एमएम कलबुर्गी का हुआ था. धमकी मिलने के बाद कर्नाड ने तुरंत माफी मांग ली. पुलिस ने धमकी मामले में FIR दर्ज कर ली है.
Girish Karnad's Jnanpith award should be taken back & he should be arrested immediately-Kannada activist China Ramu pic.twitter.com/OSOchpmtuD
— ANI (@ANI_news) November 12, 2015
बीजेपी सांसद को भी मिली धमकी
इस विवाद में BJP सांसद प्रताप सिम्हा को जान से मारने धमकी दी गई है. बीजेपी सांसद को फेसबुक पर धमकी मिलने के बाद पुलिस ने उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी है. दरअसल, प्रताप सिम्हा ने टीपू सुल्तान की जयंती मामले पर टिप्पणी की थी.