कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रोड एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों एयरपोर्ट रोड पर तड़के सुबह बाइक स्टंट कर रहे थे. वह बेंगलुरु के गोविंदापुरा के रहने वाले थे. इस मामले में येलहनका पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है.
इंटरनेशनल रिलेशन्स एक्सपर्ट बोले- US ने चीन के उदय को खाद-पानी देने की मूर्खता की
इससे पहले उत्तर प्रदेश के इटावा में ट्रक और पिकअप की भिड़ंत हो गई थी. नेशनल हाइवे पर हुए इस हादसे में सब्जी बेचने जा रहे 6 किसानों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस हादसे में कई किसान घायल भी हो गए थे. मौके पर प्रशासन के आला-अधिकारी पहुंच गए थे और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Three men died in a road accident when they were performing bike stunts at airport road early morning today. They are residents of Govindapura area of Bengaluru, Karnataka. A case has been registered at Yelahanka Police Station: Police
— ANI (@ANI) June 21, 2020
वहीं कर्नाटक समेत पूरे देश में कोरोना अपने पैर पसार रहा है. कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 416 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 9 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में अभी लॉकडाउन लागू है और कई चीजों के लिए फिलहाल छूट दी गई है.
कर्नाटक के एक गांव में कोरोना वॉरियर्स पर हमला किया गया था. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सोमवार शाम को 15 कोरोना संक्रमित मरीजों को लेने के लिए गांव में पहुंचे थे. तभी गांव के लोग भड़क गए और एंबुलेंस समेत कई गाड़ियों पर पथराव शुरू कर दिया था.
योग साधक संकट में कभी धैर्य नहीं खोता, अपना काम ठीक से करना भी योग: मोदी