चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. राज्य में केवल एक चरण में 5 मई को चुनाव होंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत ने तारीखों की घोषणा की.
चुनाव के लिए 10 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 17 अप्रैल तय की गई है जबकि 20 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे. मतों की गणना का काम 8 मई हो होगा.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि विधानसभा चुनावों के दौरान मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी की जाएगी. संपत ने अधिकारियों से निष्पक्ष रूप से काम करने की अपील की.
224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में वर्तमान में बीजेपी के 110 विधायक हैं जबकि कांग्रेस के 80 विधायक हैं. जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) की 28, आईएनडी के 03 और 6 निर्दलीय विधायक हैं.