फिल्म 'पद्मावती' में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ के आरोप में करणी सेना ने फिल्म के सेट पर जमकर उत्पात मचाया. सेना के कार्यकर्ताओं ने निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ अभद्रता भी की. फिल्म की शूटिंग जयपुर के जयगढ़ फोर्ट में चल रही थी.
अचानक शुक्रवार दोपहर को करणी सेना के कार्यकर्ता फिल्म के सेट पर पहुंचे और विरोध-प्रदर्शन करने लगे. देखते ही देखते उनका विरोध उग्र हो गया और उन्होंने वहां मौजूद शूटिंग उपकरणों को उठाकर फेंकना शुरू कर दिया. उन्हें जब रोकने की कोशिश की गई तो वो मारपीट पर उतर आए.
हंगामे के बाद फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने शूटिंग रोक दी. करणी सेना के सदस्य इतने उग्र हो गए कि उन्होंने भंसाली के साथ भी धक्का-मुक्की की.
खबर के मुताबिक जब भंसाली ने तोड़फोड़ करने से रोकने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारी उनके साथ मारपीट करने लगे, प्रदर्शनकारियों ने भंसाली के कपड़े तक फाड़ दिए. प्रदर्शनकारियों के तांडव के बाद सेट पर जहां-तहां सामान बिखरे पड़े दिखे.
करणी सेना इससे पहले सीरियल जोधा अकबर को लेकर भी आपत्ति जता चुकी है और धरना-प्रदर्शन कर चुकी है.