scorecardresearch
 

कश्मीर पर तनातनी के बीच करतारपुर कॉरिडोर पर भारत-पाक कर सकते हैं बैठक

करतापुर कॉरिडोर को लेकर भारत लगातार प्रयास कर रहा है. भारत ने पाकिस्तान के सामने सितंबर के पहले सप्ताह में करतापुर कॉरिडोर पर बैठक का प्रस्ताव रखा है.

Advertisement
X
करतारपुर कॉरिडोर पर भारत-पाकिस्तान में जारी रहेगी वार्ता
करतारपुर कॉरिडोर पर भारत-पाकिस्तान में जारी रहेगी वार्ता

Advertisement

  • करतारपुर पर भारत ने PAK को दिया बैठक का प्रस्ताव
  • समझौते को अंतिम रूप देने के लिए तैयार भारत
  • सीमा पर भारत-पाकिस्तान के बीच संबंध तनावपूर्ण
करतापुर कॉरिडोर को लेकर भारत लगातार कदम उठा रहा है. अब भारत ने पाकिस्तान के सामने सितंबर के पहले हफ्ते में करतापुर कॉरिडोर पर बैठक का प्रस्ताव रखा है. सूत्रों के मुताबिक भारत ने करतारपुर कॉरिडोर के समझौते को अंतिम रूप देने के लिए सितंबर के पहले हफ्ते की तारीखों का प्रस्ताव पाकिस्तान के आगे रखा है. वहीं भारत ने पाकिस्तान के आगे ये प्रस्ताव ऐसे वक्त में रखा है जब जम्मू कश्मीर को लेकर दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं.

कश्मीर मसले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बावजूद दोनों देशों के अधिकारी शुक्रवार को मिल कर करतारपुर गलियारा परियोजना पर बातचीत करेंगे.

Advertisement

पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच शुक्रवार को बोर्डर स्थित जीरो प्वाइंट पर तकनीकी बैठक होगी. मोहम्मद फैजल ने कहा कि पाकिस्तान के प्रस्ताव से भारत सहमत है और करतारपुर साहिब गलियारे को लेकर तकनीकी बैठक 30 अगस्त को जीरो प्वाइंट पर होने जा रही है.

मोहम्मद फैजल ने कहा पाकिस्तान अपने प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुसार, करतारपुर साहिब गलियारे को पूरा करने और इसका उद्घाटन करने को लेकर प्रतिबद्ध है. पाकिस्तान ने कहा कि वह सीमापार करतारपुर गलियारा परियोजना का काम जारी रखेगा और सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर नवंबर में इसे खोलेगा.

पाकिस्तान में रावी नदी के तट पर स्थित करतारपुर गुरुद्वारा भारत के गुरुदासपुर जिला स्थित डेरा बाबा नानक श्राइन से करीब चार किलोमीटर दूर है. यह लाहौर से करीब 120 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में है.

(IANS इनपुट के साथ) 

Advertisement
Advertisement