scorecardresearch
 

करतारपुर साहिब जाने वाले सिख श्रद्धालुओं से सेवा शुल्क वसूलना चाहता है पाकिस्तान

पाकिस्तान करतारपुर साहिब गुरद्वारे में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सेवा शुल्क लगाना चाहता है. साथ ही वो भारतीय कौंसिलर या प्रोटोकॉल अधिकारियों को गुरद्वारे परिसर में जाने की इजाजत नहीं देना चाहता.

Advertisement
X
करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव)
करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव)

Advertisement

  • अधिकारियों को भी गुरद्वारा परिसर में जाने नहीं देना चाहता पाकिस्तान
  • भारत ने पाकिस्तान से इन दोनों मुद्दों पर कहा पुनर्विचार करें पाक

करतारपुर साहिब कॉरिडोर को शुरू करने की दिशा में भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरे दौर की वार्ता बुधवार को अटारी में हुई. बैठक में कई सहमतियों के साथ दो मुद्दों पर मतभेद भी सामने आए.

दरअसल, पाकिस्तान करतारपुर साहिब गुरद्वारे में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सेवा शुल्क लगाना चाहता है. साथ ही वो भारतीय कौंसिलर या प्रोटोकॉल अधिकारियों को गुरद्वारे परिसर में जाने की इजाजत नहीं देना चाहता. इन दोनों बातों से ही भारत सहमत नहीं है. भारत ने पाकिस्तान से इन दोनों मुद्दों पर पुनर्विचार करने के लिए कहा है.  

बता दें कि इस साल नवंबर में गुरु नानक देव जी का 550 प्रकाश पर्व मनाया जाना है. भारत और पाकिस्तान दोनों ने प्रकाश पर्व से जुड़े आयोजनों के शुरू होने से पहले ही करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोल देने पर पूर्व में सहमति व्यक्त की थी.   

Advertisement

भारत की तरफ से बैठक में अगुआई विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव एस सी एल दास ने की. इनके अलावा भारतीय दल के सदस्यों में गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव (बीएम 2) निधि खरे, विदेश मंत्रालय में निदेशक डॉ काजल भट्ट, संयुक्त सचिव डॉ दीपक मित्तल, गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव अवि प्रकाश, गृह मंत्रालय में उप निदेशक अजय कुमार मिश्रा और विदेश मंत्रालय में उप सचिव संदीप कुमार शामिल रहे.

Advertisement
Advertisement